Deepika Padukone-अनन्या पांडे ने Gehraiyaan के प्रमोशन में दिखाया ग्लैमरस लुक, सिद्धांत का दिखा कूल अंदाज

Published : Feb 08, 2022, 08:06 PM ISTUpdated : Feb 08, 2022, 08:11 PM IST

मुंबई. दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) की मूवी 'गहराइयां' (Gehraiyaan) को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मूवी 11 फरवरी को ओटीटी (OTT) पर रिलीज हो रही है। दीपिका पादुकोण समेत मूवी के स्टार कास्ट इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं। शकुन बत्रा (Shakun Batra) की डायरेक्ट की हुई इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), अनन्या पांडे (Ananya panday) और धैर्य कारवा (Dhairya Karwa) नजर आएंगे। दीपिका और अनन्या इन दिनों मूवी के प्रमोशन में ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही हैं। आइए नीचे देखते हैं मूवी प्रमोशन के दौरान कैसे किस लुक में दिखें सितारें....

PREV
17
Deepika Padukone-अनन्या पांडे ने Gehraiyaan के प्रमोशन में दिखाया ग्लैमरस लुक,  सिद्धांत का दिखा कूल अंदाज

दीपिका पादुकोण 'गहराइयां' के प्रमोशन के दौरान जिस तरह का आउटफिट चुन रही हैं वो सुर्खियों में शामिल होते देर नहीं लगा रही है। हर दिन वो अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। मंगलवार को अदाकारा डेनिम जंपशूट में दिखाई दीं। डीप नेक वाले आउटफिट में दीपिका गजब की खूबसूरत लग रही थीं।
 

27

दीपिका ने डेनिम आउटफिट के साथ ऑफ व्हाइट हील सैंडल पहन रखा था। इसके साथ ही बालों का जुड़ा बनाया हुआ था। पिंक लिपस्टिक में जब वो मुस्कुराई तो वहां मौजूद लोग घायल हो गए। 

37

अनन्या पांडे प्रमोशन के दौरान ब्लैक फ्रंट ओपेन क्रॉप टॉप और पिंक ट्राउजर पहने दिखाई दीं। उन्होंने बालों को खुला छोड़ रखा था। इसके साथ ही लाइट मेकअप में दिखाई। पूरे लुक में वो बेहद प्यारी लग रही थीं।

47

मूवी प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे बातचीत करते नजर आए। दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो नहीं चाहती हैं कि उनके साथ काम करने वाले को-एक्टर उनसे डरे। 

57

दरअसल, दीपिका पादुकोण इस मूवी में सबसे सीनियर हैं। वहीं, बाकी स्टारकास्ट अभी-अभी अपने करियर की शुरुआत की है। ऐसे में इतने बड़े सितारे के साथ काम करने को लेकर अनन्या और सिद्धार्थ चतुर्वेदी डर रहे थे। दीपिका ने इन्हें कंपर्टेबल फिल कराने के लिए गोवा लेकर गई थीं। जहां सबने एक दूसरे को जाना और फिल्म को बनाते वक्त सब एक दूसरे के साथ सहज दिखें।

67

मूवी में सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण के कई हॉट सीन हैं। दोनों की केमेस्ट्री मूवी में गजब की लग रही है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी इनकी केमेस्ट्री लोगों को आकर्षित करती दिखाई दे रही है। सिद्धांत चतुर्वेदी मूवी प्रमोशन के दौरान ब्लू टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और जींस पहने दिखाई दिए। 

77

मूवी में धैर्य कारवां दीपिका के पार्टनर बने दिखाई देंगे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान वो ब्लू और ग्रे आउटफिट में दिखाई दिये। वो इस लुक में स्मार्ट लग रहे थे।

और पढ़ें:

KANGANA RANAUT के LOCK UPP में कैद होंगी शहनाज गिल, ये मशहूर लेखक भी लेंगे एंट्री !

SHILPA SHETTY का हाथ थामे नजर आईं शहनाज गिल, ग्लैमरस अवतार में दोनों ने फैंस पर गिराई बिजलिया

Valentine Week पर रिलीज हुआ Khesari Lal Yadav और अक्षरा सिंह का ये गाना, स्टार्स के रोमांस देख हिल गए फैंस

Read more Photos on

Recommended Stories