बता दें, दीपिका और रणवीर ने एक साथ 4 फिल्मों में काम किया है। पहली फिल्म साल 2013 में 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', दूसरी 'फाइनडिंग फैनी', तीसरी साल 2015 में आई 'बाजीराव-मस्तानी' और चौथी 'पद्मावत'। इसके अलावा फिल्म '83' में भी दोनों की जोड़ी शादी के बाद एक साथ पहली बार किसी फिल्म में नजर आएगी।