बचपन में ऐसी दिखती थीं दीपिका पादुकोण, 20 साल की उम्र में ही बन गई थीं हीरोइन

Published : Jan 04, 2020, 06:11 PM ISTUpdated : Jan 05, 2020, 01:10 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 34 साल की हो गई हैं। 5 जनवरी, 1986 को डेनमार्क के कोपेनहेगन शहर में जन्मीं दीपिका इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर रहे प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं। उनकी मां उजाला ट्रैवल एजेंट तो छोटी बहन अनिशा गोल्फर हैं। दीपिका जब सालभर की थीं, तभी उनके पेरेंट्स बेंगलुरू शिफ्ट हो गए थे। बता दें कि दीपिका ने बेंगलुरू के सोफिया हाईस्कूल से शुरुआती पढ़ाई की और इसके बाद उन्होंने सोशियोलॉजी की डिग्री के लिए अप्लाई किया लेकिन मॉडलिंग करियर की वजह से बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। 

PREV
19
बचपन में ऐसी दिखती थीं दीपिका पादुकोण, 20 साल की उम्र में ही बन गई थीं हीरोइन
पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग में आईं... दीपिका ने बीए (सोशियोलॉजी में) करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़कर मॉडलिंग में आ गईं। उन्होंने 8 साल की उम्र से ही कई ऐड में काम किया है। टीनेज में उन्होंने लिरिल और क्लोज-अप जैसे कई ब्रांड के लिए विज्ञापन किए।
29
हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो में किया काम : दीपिका पादुकोण ने 14 साल पहले यानी 2006 में सिंगर और कम्पोजर हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो 'आपका सुरूर' के गाने नाम है तेरा तेरा में काम किया। दीपिका को इसी गाने में देख फराह खान ने उन्हें ब्रेक दिया था।
39
'ओम शांति ओम' से मिला बिग ब्रेक : 2006 में दीपिका ने कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से पर्दे पर एंट्री ली। यह फिल्म सक्सेसफुल रही। साल भर बाद शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म 'ओम शांति ओम' से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला।
49
2017 में किया हॉलीवुड डेब्यू : बॉलीवुड में खास पहचान बनाने के बाद दीपिका ने 2017 में हॉलीवुड की ओर रुख किया। वो विन डीजल के साथ फिल्म 'XXX : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में नजर आईं। हालांकि उनकी इस फिल्म को कुछ खास कामयाबी नहीं मिली।
59
इन फिल्मों में काम कर चुकीं दीपिका : दीपिका ने 'कॉकटेल', 'ये जवानी है दीवानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'गोलियों की रासलीला-रामलीला', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पीकू', 'तमाशा', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।
69
दीपिका पादुकोण गुजारे जमाने के मशहूर एक्टर स्वर्गीय गुरु दत्त की रिश्तेदार हैं। गौरतलब है कि कि गुरु दत्त का असली नाम वसंत पादुकोण था।
79
दीपिका पादुकोण की एक बहन भी है, जिसका नाम अनिषा है। अनिषा गोल्फ चैंपियन हैं। दीपिका भी स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट रखती हैं। कहा जाता है कि यदि वे बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं होतीं तो निश्चित रूप से पिता प्रकाश पादुकोण की तरह बैडमिंटन प्लेयर होतीं।
89
दीपिका पादुकोण ने 2007 में फराह खान के निर्देशन में बनी 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड एंट्री ली थी। कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म में प्रयोग की गई आवाज उनकी असली नहीं थी, बल्कि डब की गई थी। मोना घोष शेट्टी ने उनके किरदार के लिए आवाज दी थी।
99
10 जनवरी को रिलीज हो रही 'छपाक' : दीपिका की अपकमिंग मूवी 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके अलावा विक्रम मैसी ने भी काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories