कभी फरदीन की बैकग्राउंड मॉडल हुआ करती थीं दीपिका, आज है फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस
मुंबई। दीपिका पादुकोण 34 साल की हो गई हैं। 5 जनवरी, 1986 को डेनमार्क के कोपेनहेगन में जन्मीं दीपिका ने 13 साल पहले आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में करियर शुरू किया था। आज भले ही दीपिका फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब वो बैकग्राउंड मॉडल हुआ करती थीं। कुछ साल पहले उनकी एक फोटो सामने आई थी, जिसमें दीपिका फरदीन खान की शो स्टॉपर थीं। इस फोटो में दीपिका फरदीन खान के पीछे नजर आ रही हैं।
Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2020 3:58 PM IST / Updated: Jan 05 2020, 01:09 PM IST
अब बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं दीपिका : फरदीन के साथ सामने आई दीपिका की यह फोटो फिल्म 'नो एंट्री' के बाद हुए एक इवेंट की है, जिसमें दीपिका बतौर बैकग्राउंड मॉडल दूसरी लड़कियों के साथ फरदीन के पीछे चलती दिख रही हैं। 15 साल बाद आज दीपिका जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं तो वहीं फरदीन लाइमलाइट से दूर हैं। दीपिका फिलहाल एक फिल्म के 14 करोड़ रुपए लेती हैं। वो इस समय बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस भी हैं।
दीपिका को ऐसे मिली थी पहली फिल्म : 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं दीपिका एक्ट्रेस बनने से पहले मॉडलिंग करती थीं। अपनी डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' में काम करने से पहले दीपिका हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो 'नाम है तेरा तेरा' में काम कर चुकी थीं। इसी दौरान फराह खान ने उन्हें पहली बार देखा और अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया।
पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग में आईं : दीपिका ने बेंगलुरु के सोफिया हाईस्कूल से स्कूलिंग और माउंट कार्मल कॉलेज से प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन कम्प्लीट किया। इसके बाद दीपिका ने बीए (सोशियोलॉजी में) करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में आ गईं।
टीनएज में ही किए कई कंपनियों के विज्ञापन : दीपिका ने महज 8 साल की उम्र से ही कई ऐड में काम किया है। टीनेज में उन्होंने लिरिल और क्लोज-अप जैसे कई ब्रांड के विज्ञापनों में काम किया।
कन्नड़ फिल्म से शुरू किया था करियर : दीपिका ने 2006 में आई कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से करियर शुरू किया था। इसके बाद वो इसी साल हिमेश रेशमिया के एल्बम 'नाम है तेरा..' में भी नजर आईं। सालभर बाद ही फराह खान ने उन्हें शाहरुख के अपोजिट फिल्म 'ओम शांति ओम' में बड़ा ब्रेक दे दिया।
इन प्रमुख फिल्मों में दिखीं दीपिका : दीपिका ने 'कॉकटेल', 'ये जवानी है दीवानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'गोलियों की रासलीला-रामलीला', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पीकू', 'तमाशा' 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में काम किया।
जल्द ही छपाक में नजर आएंगी : दीपिका की अपकमिंग मूवी 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके अलावा विक्रम मैसी ने भी काम किया है।