Published : Feb 11, 2022, 06:02 PM ISTUpdated : Feb 11, 2022, 06:20 PM IST
मुंबई. दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) इन दिनों अपनी मूवी 'गहराइयां' ( Gehraiyaan) को लेकर चर्चा में हैं। इस मूवी में उनका सिद्धांत चतुर्वेदी (siddhant chaturvedi) के साथ हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। 11 फरवरी को ओटीटी पर यह मूवी रिलीज हुई है। फिल्म का मिलाजुला रिस्पॉन्स आ रहा है। लेकिन दीपिका के दमदार एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। मूवी के प्रमोशन के दौरान दीपिका फिल्म के किरदार की तरह ही बोल्ड लुक में नजर आईं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सेक्सी ड्रेस फिल्म के प्रमोशन के दौरान पहने और फैंस पर बिजलियां गिराया। आइए नीचे देखते हैं दीपिका का अब तक का 7 सबसे हॉट अंदाज....
मूवी के प्रमोशन के दौरान दीपिका के कई लुक्स लोगों को देखने को मिले। कभी वो बॉडीसूट में तो कभी हॉल्टनेक ड्रेस में दिखाई दीं। कभी लेदर के जैकेट के साथ खूबसूरती को बढ़ाती नजर आईं तो कभी स्नैजी ब्लैक लुक्स में चाहने वालों पर कहर ढाहती नजर आईं।
211
उन्होंने 'गहराइयां' मूवी का प्रमोशन हॉट रेड बॉडीकॉन ड्रेस से की। लेदर से बनी यह ड्रेस अदाकारा के परफेक्ट फिगर को उभारता नजर आ रहा था। इस ड्रेस में गर्दन पर एक कीहोल कटा हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने बोल्ड बरगंडी लिपिस्टिक लगाई थी। बालों को खुला छोड़ कर इस पूरे लुक को वो ग्लैमरस बनाती दिखाई थीं।
311
दीपिका पादुकोण ने हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं। ऑरेंज ड्रेस में जांघ के पास कट था और सीने के पास भी कट लगाकर सेक्सी डिजाइन बनाया गया था। फुल स्लीव ड्रेस में दीपिका बेदह ही सेक्सी लग रही थीं। उन्होंने बड़ी सी ईयरिंग पहन रखी थी। इसके साथ ही मैट स्किन मेकअप के साथ पूरे लुक को कंप्लीट की हुई थीं।
411
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान कायम करने वाली दीपिका ब्लैक-व्हाइट ब्लेजर ड्रेस के साथ ब्लैक कलर का लंबा बूट पहन रखा था। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को बांध रखा था। मेकअप की बात करें तो उन्होंने पिंक ग्लॉसी लिप्स रखा था। आईशैडो को पॉप कलर दिया था।
511
इस ड्रेस को पहनकर दीपिका अपने ग्लैमर को अलग लेवल पर लेकर गई। बॉडीकॉन ड्रेस में मेश बॉर्डर, शार्प ब्लैक लैपल्स और हाफ स्लीव्स के साथ डीप वी पोलो नेकलाइन दिखाई दिए। गोल्ड ईयरिंग्स और न्यूड मेकअप के जरिए पूरे लुक को उन्होंने बेहद हसीन बना दिया था।
611
दीपिका पादुकोण मूवी प्रमोशन के दौरान ब्लैक ब्लेजर ड्रेस में नजर आईं। शॉर्ट ड्रेस के साथ उन्होंने हाईहील्स पहन रखा था। डार्क रेड लिपिस्टिक और गले में मोटे चेन के साथ उन्होंने ग्लैमरस लुक दिया था।
711
दीपिका मूवी प्रमोशन के दौरान ज्यादातर शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दीं। इसमें भी उन्होंने वनसाइड ऑफ सोल्डर लेदर ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन ईयरिंग पहन रखा है। साथ ही न्यूड मेकअप के जरिए पूरे लुक को कंप्लीट करती दिखाई दीं।
811
दीपिका मैरून और ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर भी लोगों का दिल जीत लिया। मूवी प्रमोशन के दौरान जब एक्ट्रेस इस लुक में पहुंची तो सबकी नजरें इनपर ही टिक गईं।
911
इसमें अदाकारा डेनिम जंपशूट में दिखाई दीं। डीप नेक वाले आउटफिट में दीपिका गजब की खूबसूरत लग रही थीं। डेनिम आउटफिट के साथ ऑफ व्हाइट हील सैंडल पहन रखा था। इसके साथ ही बालों का जुड़ा बनाया हुआ था। पिंक लिपस्टिक में जब वो मुस्कुराई तो वहां मौजूद लोग घायल हो गए।
1011
दीपिका पादुकोण ने अपने खूबसूरत लुक के साथ ही अपनी मिलियन-डॉलर स्माइल से भी सबका दिल जीत लिया था। एक्ट्रेस ने ब्लैक टॉप और लेदर जैकेट पहन रखा था। वहीं उन्होंने नीचे हरे रंग का स्कर्ट के साथ इसे पेयर किया था।
1111
'गहराइयां' मूवी के रिलीज के दिन यानी 11 फरवरी को दीपिका पादुकोण कुछ इस अंदाज में नजर आईं। एक्ट्रेस ने व्हाइट आउटफिट के साथ बूट पहन रखा था। बालों को उपर उठाकर उन्होंने जुड़ा बनाया था। पूरे लुक में वो बेहद ही हसीन लग रही थीं।