मुंबई. चमक-दमक वाली फिल्मों से दूर रहने वाली दीप्ति नवल (Deepti Naval) 70 साल की हो गई है। उनका जन्म 3 फरवरी, 1952 को अमृतसर में हुआ था। दीप्ति ने कर्मिशियल फिल्मों के साथ-साथ आर्ट फिल्मों में भी काम किया। वैसे, देखा जाए तो उन्होंने आर्ट फिल्मों की हीरोइन के रूप में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी। दीप्ति एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी गीतकार, चित्रकार और फोटोग्राफर भी हैं। बचपन से ही दिप्ति एक्टिंग का सपना देखा करती थी। हालांकि उन्होंने अभिनय के साथ-साथ पेंटिंग करना भी जारी रखा। उनकी कई पेंटिंग एग्जीबिशन भी आयोजित हो चुकी है। उन्होंने 1978 में आई फिल्म जुनून से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद 1981 में आई फिल्म चश्मे बद्दूर से दीप्ति की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान मिली। वैसे, उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब एक गंदे आरोप की वजह से उनका सबकुछ बिखर कर रह गया। नीचें पढ़ें दिप्ति नवल की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
दीप्ति इंडस्ट्री में अपनी सादगी के लिए मशहूर रही है। उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल को भी हमेशा लो ही रखा। लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनपर एक घिनौना आरोप लग गया था।
28
दरअसल, एक इंटरव्यू में दीप्ति ने बताया था- जिस वक्त लोगों के पास अपार्टमेंट खरीदने की हिम्मत नहीं थी तब मैंने एक फ्लैट लिया था। मैंने वहां कई पार्टियां कीं और पत्रकार अक्सर मिलने आते थे। लेकिन अचानक से उनकी सोसायटी के लोगों ने उन्हें इस बात का अहसास दिलाया कि वह सैक्स रैकेट चलाती हैं।
38
उन्होंने इंटरव्यू में कहा था- मेरी गलती केवल इतनी थी कि मैं बिल्डिंग के लोगों से मिलती जुलती नहीं थी। इतना ही नहीं ये खबर अखबार तक में छाप दी दई थी। इससे वे काफी परेशान हो गई थी।
48
दीप्ति अपने फिल्मी करियर के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। उन्होंने 1985 में फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा से शादी की लेकिन 2002 में उनका तलाक हो गया।
58
प्रकाश झा से तलाक के बाद दीप्ति की जिंदगी में प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के बेटे विनोद पंडित आए। कहा जाता है कि उनकी सगाई भी हो गई थी, लेकिन शादी से पहले ही विनोद पंडित का निधन हो गया और इस तरह दीप्ति एक बार फिर अकेली रह गईं।
68
दीप्ति और फारुख शेख ने 80 के दशक में चश्मे बद्दूर, किसी से न कहना, साथ-साथ जैसी कई फिल्मों में काम किया। उनकी जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते थे। कहा जाता था कि दोनों को एक-दूसरे से खास लगाव है। दोनों की नजदीकियों के किस्से भी सामने आते थे।
78
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि 90 के दशक में उन्हें काम मिलना कम हो गया था। इसे बर्दाश्त कर पाना कितना मुश्कि था। वे डिप्रेशन में चली गई थी। उन्हें सुसाइड करने का ख्याल आने लगा था लेकिन उन्होंने लड़ाई लड़ी।
88
अपने तीन दशक लंबे करियर में दीप्ति ने एक बार फिर, अनकही, बवंडर, लीला, फिराक, हम पांच, कथा, हिप हिप हुर्रे, दामुल, मिर्च मसाला, सौदागर, इंकार, बैंग बैग, तेवर जैसी कई फिल्मों में काम किया।