मुंबई. चमक-दमक वाली फिल्मों से दूर रहने वाली दीप्ति नवल (Deepti Naval) 70 साल की हो गई है। उनका जन्म 3 फरवरी, 1952 को अमृतसर में हुआ था। दीप्ति ने कर्मिशियल फिल्मों के साथ-साथ आर्ट फिल्मों में भी काम किया। वैसे, देखा जाए तो उन्होंने आर्ट फिल्मों की हीरोइन के रूप में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी। दीप्ति एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी गीतकार, चित्रकार और फोटोग्राफर भी हैं। बचपन से ही दिप्ति एक्टिंग का सपना देखा करती थी। हालांकि उन्होंने अभिनय के साथ-साथ पेंटिंग करना भी जारी रखा। उनकी कई पेंटिंग एग्जीबिशन भी आयोजित हो चुकी है। उन्होंने 1978 में आई फिल्म जुनून से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद 1981 में आई फिल्म चश्मे बद्दूर से दीप्ति की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान मिली। वैसे, उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब एक गंदे आरोप की वजह से उनका सबकुछ बिखर कर रह गया। नीचें पढ़ें दिप्ति नवल की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...