अपने कोहिनूर दिलीप कुमार को खोने के बाद नहीं रुक रहे सायरा बानो के आंसू, पति की डेड बॉडी लेकर पहुंचीं घर

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बुधवार का दिन काफी बुरा रहा। सुबह-सुबह ही वेटरन एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन की खबर सुनने को मिली। लंबी बीमारी के बाद 98 साल के दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया। दिलीप कुमार को पिछले एक महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका अंतिम संस्कार बुधवार 4 बजे सांता क्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा। बता दें कि पत्नी सायरा बानो पति को अपना कोहिनूर मानती थी। उनके जाने के बाद सायरा गुमसुन उदास हो गई है। हर पल पति के साथ साए की तरह साथ रहने वाली सायरा के आंसू नहीं रूक रहे है। बता दें कि दिलीप कुमार की डेड बॉडी उनके बांद्रा स्थित घर पहुंच चुकी है। घर के बाहर फैन्स और पुलिस जमा है। नीचे देखे पति दिलीप कुमार की डेड बॉडी के साथ सायरा बानो की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2021 6:28 AM IST / Updated: Jul 07 2021, 01:42 PM IST
18
अपने कोहिनूर दिलीप कुमार को खोने के बाद नहीं रुक रहे सायरा बानो के आंसू, पति की डेड बॉडी लेकर पहुंचीं घर

दिलीप कुमार कुछ दिनों से हिंदूजा अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। फिर कुछ घंटे बाद उनकी बॉडी को एम्बुलेंस के जरिए घर ले जाया गया।

28

हिंदूजा अस्पताल के बाद गमगीन सायरा बानो को रिश्तेदार सराहा लेकर एम्बुलेंस में बैठाते नजर आए। 

38

पति दिलीप कुमार की डेड बॉडी से एक पल के लिए भी दूर नहीं गई सायरा बानो, सिर पर पल्लू और चेहरे पर मास्क लगाए आई नजर।

48

पति दिलीप कुमार को खोने का गम का बर्दाश्त नहीं कर पा रही सायरा बानो। उनके आंसू नहीं रूक रहे हैं। इस दौरान रिश्तेदार उन्हें सहारा दे रहे हैं।

58

दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनते ही सुबह से अस्पताल के बाहर फैन्स की भीड़ जमा हो गई थी।

68

एम्बुलेंस के जरिए दिलीप कुमार की डेड बॉडी को घर ले जाया गया। अस्पताल के बाहर मीडिया फोटोग्राफर्स की भीड़ थी।

78

दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनते ही सबसे पहले शबाना आजमी उनके घर पहुंची। इस दौरान कैमरामैन ने उन्हें घेर लिया था।

88

दिलीप कुमार के घर के बाहर बड़ी संख्या में फैन्स मौजूद है। वहीं, बड़ी तादाद में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम 4 बजे सांता क्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos