धर्मेंद्र के पोते ने हेमा मालिनी को लेकर कह दी 1 बड़ी बात, बताया किस तरह की एक्ट्रेस है ड्रीम गर्ल

मुंबई. हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से है। दोनों को ही इंडस्ट्री में आइडल कपल माना है। 40 साल की शादीशुदा जिंदगी में कपल के बीच कभी भी किसी तरह के लड़ाई-झगड़े की बात सामने आई नहीं। ये बात और है कि जब दोनों में अफेयर शुरू हुआ तो मीडिया में तरह-तरह की बातें लिखी गई। इसकी वजह यह थी कि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। बावजूद इसके वे हेमा की खूबसूरती पर फिदा हो गए। वे पत्नी से तलाक देकर हेमा से शादी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और फिर दोनों ने धर्म बदलकर शादी की। धर्मेंद्र-हेमा की शादी की बात उनके बेटों सनी (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) को जबरदस्त धक्का लगा था। अब धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करन देओल (Karan Deol) ने हेमा मालिनी को कई सारी बातें की। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2021 8:03 AM IST
19
धर्मेंद्र के पोते ने हेमा मालिनी को लेकर कह दी 1 बड़ी बात, बताया किस तरह की एक्ट्रेस है ड्रीम गर्ल

सनी देओल के बड़े बेटे करन देओल ने फिल्‍म पल पल द‍िल के पास से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। हालांकि, फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। अब वे देओल फैमली बैनर की फिल्‍म यमला पगला दीवाना के सीक्‍वेल में नजर आने वाले हैं।

29

करन से हाल ही में एक इंटरव्‍यू में जब हेमा माल‍िनी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा- उनका करियर पहली फिल्‍म से लेकर आखिरी फिल्‍म तक शानदार और सम्‍मानजनक रहा है।

39

जब करन से पूछा क‍ि क्‍या उन्‍होंने हेमा माल‍िनी की फिल्‍में देखी हैं तो उन्होंने कहा- हां, मैं उनकी एक या दो फिल्‍में देखी हैं। उनका करियर महान रहा है और जो भी मैंने देखा है उसे देखकर मैं कह सकता हूं क‍ि वह बहुत अच्‍छी एक्‍ट्रेस हैं। 

49

आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी और दोनों के चार बच्चे है, जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां अजेयता और विजेयता। हालांकि बॉलीवुड में हिट होने के बाद धर्मेंद्र-हेमा एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए और शादी का फैसला कर लिया।

59

कहा जाता है कि जब धर्मेंद्र, हेमा से शादी करने के लिए अड़े थे, प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। बाद में कपल ने शादी के लिए इस्लाम धर्म को कबूल किया और शादी के बंधन में बंध गए। धर्मेंद्र के इस फैसले से वास्तव में उनकी पत्नी और बच्चे हैरान रह गए थे।

69

बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा की मुलाकात 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवान के दौरान हुई थी। हेमा इतनी खूबसूरत थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके दीवाने हो गए। आखिरकार 2 मई, 1980 को हेमा-धर्मेंद्र शादी के बंधन में बंध गए।

79

एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेद्र से शादी करने के फैसले के बारे में बात की थी। हेमा ने कहा था- मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था, तभी समझ गई थी कि वो मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं।

89

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी को लेकर कहा था- मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती। उन्होंने मेरे और मेरी बेटियों के लिए लिए जो किया, मैं उसमें खुश हूं। उन्होंने एक पिता की जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाई है।

99

कुछ महीने पहले स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा था कि शादी के बाद उन्हें और धर्मेंद्र को एक साथ रहने का बहुत कम समय मिला। हेमा से जब पूछा गया कि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा है जो वो बदलना चाहती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं लगता मुझे कुछ भी बदलना है, मुझे शादी के बाद धरम जी के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला, लेकिन ठीक है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos