क्या बनने जा रहा Sholay का सीक्वेल, धर्मेंद्र चाहते हैं ये 2 स्टार निभाएं वीरू-बसंती के बेटों का किरदार

मुंबई. बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म शोले (Sholay) की रिलीज की 46 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर रमेश सिप्पी की यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी। फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया भादुड़ी (Jaya Bhaduri), हेमा मालिनी (Hema Malini), अमजद खान  (Amjad Khan), संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) लीड रोल में थे। सलीम-जावेद द्वारा लिखी इस फिल्म जुड़ा एक किस्सा सामने आया है। दरअसल, राइटर रोशमिला भट्टाचार्या ने अपनी किताब मैटिनी मैन में इस बात का जिक्र किया है कि धर्मेंद्र ने उन्हें एक बार बताया था कि उनके पास फिल्म शोले का सीक्वेल बनाने के लिए एक स्टोरी आइडिया है। बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट गब्बर सिंह के गिरफ्तार होकर जेल जाने, जय की मौत और वीरू-बसंती के रामगढ़ छोड़ने पर खत्म हुई था। नीचे पढ़े धर्मेंद्र का वो आइडिया, जिस पर बन सकता है शोले का सीक्वेल...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2021 10:00 AM IST / Updated: Aug 17 2021, 03:34 PM IST
17
क्या बनने जा रहा Sholay का सीक्वेल, धर्मेंद्र चाहते हैं ये 2 स्टार निभाएं वीरू-बसंती के बेटों का किरदार

रोशमिला ने अपनी किताब में लिखा कि धर्मेंद्र ने जो सीक्वेल की कल्पना की है उसमें बताया था कि सीक्वेल पार्ट यहां से शुरू हो सकता है कि वीरू और बसंती शादी कर लेते है और किसी दूसरे शहर में सेटल हो जाते हैं। उनके दो बेटे होते हैं। धर्मेंद्र ने यह भी इच्छा जाहिर की थी कि उनके दोनों का किरदार अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल निभाए। 

27

किताब में इस बात का भी जिक्र है कि धर्मेंद्र ने यह भी बताया कि कहानी में कुछ ऐसा होगा कि उनके दोनों बेटों का पालन-पोषण राधा यानी जया भादुड़ी करती है, जो फिल्म के पहले पार्ट में जय यानी अमिताभ बच्चन से प्यार करती है। 

37

रोशमिला ने किताब में बताया कि धर्मेंद्र ने सीक्वेल से जुड़ी ज्यादा डिटेल नहीं बताई, लेकिन उन्होंने बताया कि कहानी कुछ ऐसी होनी चाहिए कि परिस्थितियां दोनों बेटे, वीरू-बसंती और राधा को जय की मौत का बदला लेने के लिए रामगढ़ जाने को मजबूर कर देती है। वहीं, धर्मेंद्र इस बात को लेकर क्लियर नहीं थे कि गब्बर सिंह सजा खत्म करके जेल से बाहर आएगा या फिर कहानी में किसी नए विलेन की एंट्री होगी। 

47

शोले के 46 साल पूरे होने पर फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने ट्विटर एक फोटो शेयर की। इसमें धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन और अमजद खान सहित कई स्टार्स नजर आ रहे थे। वहीं, रमेश सिप्पी के ट्वीट पर धर्मेंद्र ने जवाब देते हुए लिखा था- फिल्म के 46 साल पूरे होने पर आपको बहुत-बहुत बधाई रमेश। आपने ही इस फिल्म को यादगार बनाया। मुझे लगता है मैं इस पूरी टीम में इकलौता बुरा एक्टर था। मेरे लिए ये सिर्फ एक पिकनिक जैसा था। मैंने इस फिल्म की शूटिंग को खूब एन्जॉय किया।

57

बता दें कि इस फिल्म ने कई रिकॉर्डस अपने नाम किए। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तगड़ी कमाई की थी। इस फिल्म में जय-वीरू की दोस्ती हो या फिर बसंती का अंदाज आज भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं। फिल्म में हर किरदार को दर्शकों खूब पसंद किया था। इसके डायलॉग्स लोगों को मुंह जबानी याद है।

67

इस फिल्म को धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म माना जाता है। फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा यह भी कि जब धर्मेंद्र का हेमा मालिनी के साथ शॉर्ट होता था वे जानबूझकर गड़बड़ी करते थे ताकि डायरेक्टर बार-बार रीटेक करे और उन्हें हेमा के पास जाने का मौका मिले।

77

मीडिया रिपोर्ट्स का मानें तो जब शोले रिलीज हुई थी तो इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इतना ही नहीं रिलीज के बाद इस फिल्म को फ्लॉप तक बोला गया था। तब फिल्म के राइटर सलीम-जावेद ने दावा किया था यह फिल्म 1 करोड़ की कमाई करेंगी। हालांकि, हफ्तेभर बाद फिल्म को इतना बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला कि यह बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म बन गई। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos