रोशमिला ने किताब में बताया कि धर्मेंद्र ने सीक्वेल से जुड़ी ज्यादा डिटेल नहीं बताई, लेकिन उन्होंने बताया कि कहानी कुछ ऐसी होनी चाहिए कि परिस्थितियां दोनों बेटे, वीरू-बसंती और राधा को जय की मौत का बदला लेने के लिए रामगढ़ जाने को मजबूर कर देती है। वहीं, धर्मेंद्र इस बात को लेकर क्लियर नहीं थे कि गब्बर सिंह सजा खत्म करके जेल से बाहर आएगा या फिर कहानी में किसी नए विलेन की एंट्री होगी।