मुंबई. बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म शोले (Sholay) की रिलीज की 46 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर रमेश सिप्पी की यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी। फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया भादुड़ी (Jaya Bhaduri), हेमा मालिनी (Hema Malini), अमजद खान (Amjad Khan), संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) लीड रोल में थे। सलीम-जावेद द्वारा लिखी इस फिल्म जुड़ा एक किस्सा सामने आया है। दरअसल, राइटर रोशमिला भट्टाचार्या ने अपनी किताब मैटिनी मैन में इस बात का जिक्र किया है कि धर्मेंद्र ने उन्हें एक बार बताया था कि उनके पास फिल्म शोले का सीक्वेल बनाने के लिए एक स्टोरी आइडिया है। बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट गब्बर सिंह के गिरफ्तार होकर जेल जाने, जय की मौत और वीरू-बसंती के रामगढ़ छोड़ने पर खत्म हुई था। नीचे पढ़े धर्मेंद्र का वो आइडिया, जिस पर बन सकता है शोले का सीक्वेल...