हेमा मालिनी को देखते ही फिदा हो गए थे धर्मेंद्र, नहीं चाहते उनके आसपास भी कोई फटके

मुंबई. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की आज शादी की 40वीं सालगिरह है। दोनों ने 2 मई 1980 को शादी की थी। चूंकि, धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने अपनी पहले पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से धर्म बदलकर शादी की थी। बेटी ईशा देओल ने मम्मी-पापा को शादी की सालगिरह पर बधाई दी। ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा। ईशा ने लिखा- शादी की सालगिरह की बधाई हो मेरे डार्लिंग पेरेंट्स। मेरी मम्मा और पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और भगवान से दुआ करती हूं कि आप दोनों अनगिनत सालों तक साथ रहो, स्वस्थ रहो और खुश रहो। लव यू, ईशा, भरत, राध्या और मियू की तरफ से। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान धर्मेंद्र अपने फॉर्महाउस में ही है।

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2020 11:35 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:24 PM IST
110
हेमा मालिनी को देखते ही फिदा हो गए थे धर्मेंद्र, नहीं चाहते उनके आसपास भी कोई फटके

धर्मेंद्र- हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान 1965 में हुई थी। तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा एक ही फिल्म (सपनों के सौदागर 1968) में अभिनय कर पाई थीं, जो फ्लॉप रही थी। लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगे। धर्मेंद्र, हेमा की अदाओं के इतने दीवाने हो गए थे कि उनके आसपास भी किसी को फटकने नहीं देते थे। 

210

दोनों की नजदिकियां फिल्म 'शोले' (1975) की शूटिंग के दौरान बढ़ी और 1980 में दोनों ने शादी कर ली। बता दें कि ये वो वक्त था जब धर्मेंद्र की शादी हो चुकी थी। उन्होंने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी।  ​

310

एक रियलटी शो में हेमा ने एक सवाल के जवाब में बताया था, "जब नासिक में फिल्म 'प्रतिज्ञा' की शूटिंग चल रही थी, तब धर्मेंद्र को मैंने 'मैं जट यमला पहला दीवाना' गाने पर डांस करते देखा, उनका वह डांस देख मैं उन पर पूरी तरह से फिदा हो गई थी।"

410

हेमा की साउथ इंडियन फैमिली इस प्यार से बिल्कुल खुश नहीं थी। एक तो धर्मेंद्र पंजाबी थे दूसरा वह पहले से ही शादीशुदा थे। इस वजह से उन्हें हेमा से चोरी छिपे मिलना पड़ता था। कई बार हेमा के परिवार से कोई न कोई शूटिंग सेट पर भी आ जाता, इसलिए मिलना और मुश्किल हो जाता था। वे दोनों शूटिंग के बाद बाहर भी नहीं मिल पाते थे।

510

धर्मेंद्र और हेमा एक तरह के पहरे के बीच शूटिंग करते थे। धर्मेंद्र ने इसका एक नया तोड़ निकाला। जिन-जिन फिल्मों में वह हेमा मालिनी के साथ शूट कर रहे होते उन फिल्मों के कैमरामैन को पटा लेते थे। हेमा के साथ रोमांटिक सीन के रीटेक बार-बार हों, इसके लिए वह कैमरामैन से कह देते कि शॉट को एक बार में ओके नहीं करना। कभी कैमरामैन लाइट कम होने की बात करता तो कभी कोई और वजह बता देता। धर्मेंद्र ने इसका भी एक कोड वर्ड बनाया था। 

610

जब धर्मेन्द्र और हेमा-मालिनी की शादी हुई, उस समय हेमा मालिनी हिंदी फिल्मों की नंबर वन हीरोइन थीं। उनकी फिल्मों के लाखों-करोड़ों दीवाने थे। धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने शादी से पहले एक दर्जन से भी अधिक फिल्मों में साथ में काम किया। धर्मेन्द्र पहले से ही विवाहित थे, लेकिन वह ड्रीमगर्ल के लिए सारे बंधन तोड़कर आगे बढ़ गए। यह वह दौर था जब धर्मेन्द्र की बेटी की भी शादी हो चुकी थी और बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे।

710

कुछ ही समय में धर्मेन्द्र, हेमा के परिवार से इतने घुल-मिल गए कि हेमा की मां जया और पिता वी. एस. रामानुजम चक्रवर्ती अक्सर उन्हें डिनर पर बुलाने लगे, लेकिन जब हेमा ने धर्मेन्द्र के साथ अपने रिश्ते की बात अपनी मां को बताई तो वह बेहद नाराज हुईं। हेमा मालिनी का हाथ मांगने वालों की कोई कमी नहीं थी। बॉलीवुड में जितेंद्र और संजीव कुमार जैसे कुंवारे और सफल हीरो हेमा से शादी करने को उत्सुक थे। खुद हेमा मालिनी की मां को संजीव कुमार बेहद पसंद थे।

810

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स की शादी बेहद सादे अंदाज में हुई। दूल्हे धर्मेन्द्र न तो बारात लेकर आए और न घोड़े पर सवार हुए, लेकिन दुल्हन के बंगले पर कर्नाटक संगीत गूंज रहा था। पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया। विवाह होने के बाद जो मेहमान आए थे उन्हें परंपरा के अनुसार केले के पत्ते पर भोजन कराया गया। उपमा, चावल, रसम और सांभर परोसे गए। 

910

धर्म बदलकर हेमा-धर्मेन्द्र की शादी हो गई। शादी के बाद भी हेमा मालिनी अकेली रह गईं। धर्मेन्द्र ने तमाम कोशिशें की, पर वह कभी हेमा मालिनी को शादी के बाद वह स्थान नहीं दे सके जो उन्होंने अपनी पहली पत्नी को दिया था। हेमा ने अकेले ही अपने दोनों बेटियों की परवरिश की और फिर राजनीति में आ गईं। 

1010

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक दर्जन से ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी। इस जोड़ी का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था। डायरेक्टर्स भी अपनी फिल्मों में ज्यादा से ज्यादा इस जोड़ी को ही कास्ट करना चाहते थे। 'तुम हंसी मैं जवां' इन दोनों की साथ में पहली मूवी थी, जो 1970 में आई थी। इसके बाद नया जमाना, शराफत, सीता और गीता, राजा रानी, पत्थर और पायल, जुगनू, प्रतिज्ञा, बारूद, चरस, ड्रीम गर्ल, शोले, द बर्निंग ट्रेन, नसीब, आस-पास, रजिया सुल्तान शामिल हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos