इससे पहले 30 अप्रैल को नीतू ने ऋषि कपूर के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी। नीतू ने लिखा था, 'वे दुनियाभर के अपने फैन्स से मिलते रहे प्यार के आभारी रहे। उनके निधन के बाद फैन्स को ये बात समझनी होगी कि ऋषि चाहते थे कि उन्हें हंसी के साथ याद किए जाए, न कि आंसुओं के साथ।'