दुनिया के ताने सुने, सभी हुए खिलाफ, नहीं की किसी की परवाह, हेमा मालिनी को अपना बनाकर ही मानें धर्मेंद्र

Published : May 02, 2021, 10:21 AM ISTUpdated : May 02, 2021, 10:22 AM IST

मुंबई. धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की आज शादी की 41वीं सालगिरह है। उन्होंने 2 मई, 1980 को शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात उस वक्त हुई थी तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा एक ही फिल्म (सपनो के सौदागर 1968) में अभिनय कर पाई थीं, जो फ्लॉप रही थी। लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगे। हालांकि, उनकी नजदिकियां फिल्म 'शोले' (1975) की शूटिंग के दौरान ज्यादा बढ़ी और 2 मई, 1980 में दोनों ने शादी कर ली। बता दें कि ये वो वक्त था जब धर्मेंद्र की शादी हो चुकी थी। उन्होंने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी और वे 4 बच्चों के पिता थे।

PREV
19
दुनिया के ताने सुने, सभी हुए खिलाफ, नहीं की किसी की परवाह, हेमा मालिनी को अपना बनाकर ही मानें धर्मेंद्र

वैसे, आपको बता दें कि धर्मेंद्र का हेमा मालिनी से शादी करना इतना आसान नहीं था। शादीशुदा धर्मेंद्र का जब हेमा मालिनी से अफेयर शुरू हुआ तो दोनों को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में खूब बातें बनी। इतना ही नहीं धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर और बच्चें भी इसके खिलाफ थे। लेकिन धर्मेंद्र तो हेमा के प्यार में पालग थे। वहीं, हेमा भी उन्हें चाहती थी।

29

हेमा मालिनी ने अपनी किताब हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में बताया कि परिवारवाले उनके साथ सेट पर जाने लगे ताकि वे धर्मेंद्र के नजदीक न जा सके। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था। इसके बाद मां जया ने सोचा की इन सब से छुटकारा पाने का एक ही तरीका है कि बेटी की शादी कर दी जाए। और उन्हें बेटी के दूल्हा ढूंढने ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ा।

39

उस दौरान जहां हेमा, धर्मेंद्र के साथ फिल्में कर रही थी वहीं वे जितेंद्र के साथ भी स्क्रीन शेयर कर रही थी। दोनों ने दुल्हन और खूशबू फिल्म में साथ किया था। हेमा के घरवालों को जितेंद्र पसंद था और सभी चाहते थे कि दोनों की शादी हो जाए। लेकिन हेमा इसके लिए तैयार नहीं थी।

49

जितेंद्र और हेमा की शादी की बात सुनकर धर्मेंद्र काफी गुस्सा हुए थे। वे नहीं चाहते थे कि दोनों साथ में फिल्मों में काम करें। इतना ही नहीं एक बार धर्मेंद्र फिल्म के सेट पर भी पहुंच गए और हेमा के साथ मेकअप रूम में जितेंद्र को लेकर काफी बहस भी हुई थी।

59

इन सबके बीच हेमा की मां अपना प्लान बना रही थी। वे लगातार बेटी को जितेंद्र के साथ शादी करने के लिए कन्वेंस करने की कोशिश कर रही थी। मां चाहती थी कि हेमा एक बार जितेंद्र के घरवालों से मिल लें। उनका मानना था कि अगर ऐसा हुआ तो हेमा का मान धर्मेंद्र को लेकर बदल जाएगा।

69

जब धर्मेंद्र, हेमा के घर पहुंचे तो फिर वहां बहुत बड़ा ड्रामा हुआ। हेमा के पिता धर्मेंद्र को देखकर आगबबूला हो गए और आपा खो बैठे। इतना ही नहीं उन्होंने धक्का देकर धर्मेंद्र को घर से बाहर तक निकाल दिया। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा-क्यों तुम मेरी बेटी की जिंदगी से दूर नहीं जाते। तुम एक शादीशुदा आदमी और मैं अपनी बेटी की शादी किसी शादीशुदा आदमी से नहीं करूंगा।

79

आखिरकार 2 मई, 1980 को हेमा-धर्मेंद्र शादी के बंधन में बंध गए। चूंकि, धर्मेंद्र की पत्नी ने उन्हें तलाक नहीं दिया इसलिए पहले दोनों मुस्लिम धर्म अपनाकर निकाह किया और फिर पारंपरिक तरीके से शादी की। दोनों की शादी हेमा के बड़े भाई के घर पर ही संपन्न हुई थी।

89

बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा की मुलाकात 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवान के दौरान हुई थी। हेमा इतनी खूबसूरत थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके दीवाने हो गए। धर्मेंद्र शादीशुदा थे और दूसरी शादी करना उनके लिए धर्म के विरुद्ध था। 

99

एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेद्र से शादी करने के फैसले के बारे में बात की थी। हेमा ने कहा था- मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था, तभी समझ गई थी कि वो मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories