तो इसलिए करीना कपूर के 74 साल के पापा को इस उम्र में लेना पड़ रहा बड़ा फैसला, करने जा रहे 1 काम

मुंबई. करीना (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के 74 साल के पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) कोरोना संक्रमित है। कोरोना होने के बाद उनको आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। इस समय अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि रणधीर अपने खानदानी आरके हाउस को बेचने जा रहे हैं। पैतृक घर बेचने के बाद रणधीर अपने बांद्रा वाले घर में शिफ्ट हो जाएंगे। उनका बांद्रा वाला घर बनकर तैयार हो चुका है। कोरोना मामलों में आ रही तेजी से बीच उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2021 7:47 AM IST / Updated: May 01 2021, 01:24 PM IST

18
तो इसलिए करीना कपूर के 74 साल के पापा को इस उम्र में लेना पड़ रहा बड़ा फैसला, करने जा रहे 1 काम

रणधीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। उन्होंने कहा था- छोटे भाई राजीव की मौत के बाद मेरा आरके हाउस में मन नहीं लगता। मुझे अब अकेलापन महसूस होने लगा है। मैं और राजीव कई सालों तक इस घर में रहे हैं। 
 

28

उन्होंने कहा- अब मैं अपनी फैमिली के करीब रहना चाहता हूं। बांद्रा शिफ्ट होने से मैं पत्नी बबीता दोनों बेटियों करीना कपूर और करिश्मा कपूर के पास आ जाऊंगा। इससे उसने मिलना-जुलना ज्यादा हो सकेगा और मेरा मेरा मन भी हल्का होगा।

38

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने आरके हाउस के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- मेरे पेरेंट्स ने मुझसे कहा था कि अपने पैतृक हाउस में मैं जब तक चाहे तब तक रह सकता हूं। उसके बाद मैं इस घर को बेच सकता हूं। इसके लिए मुझे अपने चारों भाई बहन ऋषि, रीमा, रितु और राजीव की परमिशन लेनी होगी।

48

बता दें कि बीते साल रणधीर कपूर ने अपने भाई राजीव और ऋषि कपूर को खोया है। भाई राजीव की मौत के बाद से ही उन्होंने घर बेचने की प्लानिंग की है। वहीं, राजीव की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है।

58

राजीव कपूर के कोई बच्चे नहीं है। बच्चे न होने की वजह से ये मामला कोर्ट में जा पहुंचा है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने रणधीर कपूर और रीमा जैन से प्रॉपर्टी की अंडरटेकिंग मांगी है। रणधीर और बहन रीमा जैन ने उनकी प्रॉपर्टी पर हक के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की थी। लेकिन अब हाई कोर्ट ने इन लोगों से राजीव के तलाक के कागज जमा करने की बात कही है।

68

हाई कोर्ट के तलाक के कागज मांगे जाने के बाद रणधीर कपूर ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि उनके पास कागज नहीं हैं। अब तक किसी को यह कागज नहीं मिले हैं और सभी उसकी तलाश कर रहे हैं।

78

राजीव कपूर ने 2001 में आरती सभरवाल से शादी की थी और 2003 में दोनों का तलाक भी हो गया था। अब कपूर परिवार के वकील ने यह दलील पेश की है कि तलाक किस फैमिली कोर्ट में हुआ इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है और कागज भी नहीं मिल रहे हैं। तलाक के बाद राजीव भाई रणधीर कपूर के साथ ही रहते थे।

88

राजीव कपूर पांच भाई-बहन हैं, जिनमें ऋषि कपूर का 9 महीने पहले अप्रैल, 2020 में निधन हो गया था। वहीं उनसे पहले बहन रितु नंदा ने भी जनवरी, 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। पांच भाई-बहनों में अब सिर्फ रणधीर कपूर और रीमा कपूर जीवित हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos