ईशा ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से की थी। इसके बाद उन्होंने न तुम जानो न हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, चुरा लिया है तुमने, एलओसी, धूम जैसी फिल्मों में काम किया। वो आखिरी बार 2018 में एक शॉर्ट फिल्म में नजर आई थीं। ईशा बॉलीवुड में कामयाब नहीं हो पाईं।