Published : Mar 03, 2020, 02:01 PM ISTUpdated : Mar 10, 2020, 11:28 AM IST
मुंबई. 84 साल के धर्मेंद्र फिल्मों से दूर ज्यादातर अपना वक्त लोनावला के फॉर्महाउस में बीताते हैं। इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र कभी ट्विटर तो कभी इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़े रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर पर खेतों में काम करते फोटो शेयर की है। धर्मेंद्र फिलहाल फिल्मों से दूर है लेकिन वे कभी-कभार टीवी के रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आते रहते हैं। धर्मेंद्र ने होली के मौके पर सभी को प्यार भरा संदेश दिया है।
इस फोटो में वे ब्लैक कलर की हाफ जैकेट, मूंछे और बिखरे बालों में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं। वे खेतों के बीचोंबीच ट्रैक्टर पर बैठे है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा-'फसल मैं, चट्टानों पर भी बो दूंगा...।' इस फोटो के जरिए वे अपने मजबूत इरादों को बताने की कोशिश कर रहे हैं।
28
धर्मेंद्र ने एक शानदार व्हाइट कलर की कार के साथ भी अपनी फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बहुत ही हैंडसम नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'कारनामे करती...कारनामों से बाज ना आए जिंदगी मेरी...ब्लेसिंग्स।'
38
बता दें कि धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है। धर्मेंद्र का बचपन साहनेवाल में गुजरा है।
48
धर्मेंद्र के पिता स्कूल हेडमास्टर थे। धर्मेंद्र ने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से 1960 में बॉलीवुड में डेब्यू किया।
58
धर्मेंद्र को 70 के दशक में दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में स्थान मिला था। धर्मेंद्र वर्ल्ड आयरन मैन अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं।
68
धर्मेंद्र ने अपनी लाइफ में दो शादियां की। उन्होंने पहले शादी प्रकाश कौर से की थी। प्रकाश और धर्मेंद्र के 4 बच्चे यानी दो बेटे और दो बेटियां हैं। बेटे सनी और बॉबी देओल तो फिल्मों में आए लेकिन बेटियां इस फील्ड से दूर रही।
78
वहीं, धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की थी। हेमा और धमेंद्र की दो बेटियां है। बड़ी बेटी ईशा तो फिल्मों में आई लेकिन छोटी बेटी अहाना एक्टिंग फील्ड से दूर ही रही।
88
धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें कभी भी फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं मिला।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।