धर्मेंद्र ने इंटरव्यू में बताया कि उन दोनों ने साथ में बहुत बड़े-बड़े प्रोजेक्ट किए थे। 'प्रतिज्ञा', 'शोले', 'सूरमा भोपाली'। उनके साथ उनकी कई खूबसूरत यादें रही हैं। वो बहुत जॉली किस्म के इंसान थे। धर्मेंद्र कहते हैं कि वो बहुत बड़े फनकार भी थे। एक्टर तो गजब के थे ही। उन्होंने कहां से कहां तक की तरक्की की, यह पूरा जमाना जानता है।