हेमा मालिनी से ऐसा काम कराना चाहता था डायरेक्टर कि भड़क गए धर्मेन्द्र, सरेआम जड़ दिया था थप्पड़

मुंबई। फिल्मी कलाकारों का अचानक भड़कना कोई नई बात नहीं है। कई बार तो साथ काम करने वाले स्टार्स भी आपस में भिड़ जाते हैं। फिर चाहे अभी काम करने वाले स्टार्स हों या गुजरे जमाने के एक्टर्स, सभी किसी न किसी वजह से गुस्से का शिकार हो चुके हैं। आज के समय में सबसे ज्यादा फैन फालोइंग वाले धर्मेंद्र भी कभी इतने आगबबूला हुए थे कि उन्होंने सरेआम एक डायरेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2020 1:12 PM / Updated: Mar 26 2020, 01:05 PM IST
18
हेमा मालिनी से ऐसा काम कराना चाहता था डायरेक्टर कि भड़क गए धर्मेन्द्र, सरेआम जड़ दिया था थप्पड़
आज से 39 साल पहले 1981 में उस वक्त लोग हैरान रह गए थे, जब धर्मेंद्र ने सरेआम डायरेक्टर सुभाष घई को थप्पड़ जड़ दिया था। यह वाकया फिल्म 'क्रोधी' के सेट पर हुआ था। इस फिल्म में धर्मेन्द्र के अपोजिट उनकी पत्नी हेमा मालिनी भी थीं।
28
इस वजह से भड़क गए थे धर्मेन्द्र : दरअसल, शूटिंग के दौरान सुभाष घई ने हेमा मालिनी को एक सीन के लिए बिकनी पहनने को कहा था। इस पर हेमा मालिनी ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। हालांकि सुभाष घई की मिन्नतों के बाद हेमा ने स्विमिंग पूल सीन के लिए बिकनी पहन ली। जब ये बात धर्मेंद्र के कानों तक पहुंची तो वो आगबबूला हो गए।
38
सरेआम सुभाष घई को जड़ दिया थप्पड़ : इसके बाद धर्मेंद्र ने शूटिंग के दौरान ही सुभाष घई को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। एक दो नहीं, बल्कि धर्मेन्द्र ने गुस्से में कई थप्पड़ मारे थे। बाद में फिल्ममेकर रंजीत ने धर्मेन्द्र का गुस्सा शांत करवाया था। हालांकि धर्मेंद्र ने इस घटना के बाद सुभाष को कड़े शब्दों में वॉर्निंग भी दी थी।
48
इस घटना के बाद सुभाष घई काफी घबरा गए थे। उन्होंने आनन फानन में फिल्म से ये सीन ही डिलीट करवा दिया था।
58
हालांकि इस फिल्म में हेमा मालिनी ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम फूलवती था।
68
फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा के अलावा जीनत अमान, शशि कपूर, प्राण, प्रेमनाथ अमरीश पुरी और मौसमी चटर्जी ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
78
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा धर्मेन्द्र की पत्नी बन चुकी थीं। धर्मेन्द्र ने 1980 में ही हेमा मालिनी से शादी की थी।
88
धर्मेन्द्र उम्र में हेमा मालिनी से 13 साल बड़े हैं। धर्मेन्द्र जहां 84 साल के हो चुके हैं वहीं हेमा अभी 71 साल की हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos