मुंबई. हर साल दीवाली के छठे दिन यानी कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को छठ पर्व (Chhath Puja) मनाया जाता है। छठी मइया की पूजा की शुरुआत चतुर्थी को नहाए-खाय से होती है। इस साल षष्ठी यानी 20 नवंबर को शाम और सप्तमी यानी 21 नवंबर की सुबह को सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ पूजा की समाप्ति की गई। छठ के इस खास मौके पर गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दो लड़कियों की फोटो अपने ट्विटर पर शेयर की है, जो छठ के घाट पर बैठी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि मेरे बिहारी बच्चे, तालाब के किनारे छठ पूजा मनाई। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को छठ पूजा की ढेर सारी बधाइयां भी दीं। बता दें कि धर्मेंद्र के लोनावला फॉर्महाउस में कई मजदूर काम करते हैं। उनमें से एक है उनका रसोईया, जिसकी दो बेटियां है। धर्मेंद्र इन्हें भी अपनी बेटियों जैसा ही मानते हैं।