जब इस एक्ट्रेस पर सबके सामने ही चिल्ला उठी थीं करीना कपूर, इस वजह से निकाला था गुस्सा

मुंबई. दीया मिर्जा बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्हें अपने करियर में इंडस्ट्री और फैंस का खूब प्यार मिला। हालांकि, एक ऐसी याद भी है, जिससे वो हर्ट हो गई थीं। इस घटना का जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। 9 दिसंबर को दीया मिर्जा का जन्मदिन है। इस मौके पर जानते हैं, करीना कपूर और दीया के बीच हुई उस कैटफाइट के बारे में। दोनों के बीच लखनऊ में एक इवेंट के दौरान हुई। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 9:39 AM IST
17
जब इस एक्ट्रेस पर सबके सामने ही चिल्ला उठी थीं करीना कपूर, इस वजह से निकाला था गुस्सा

दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें करीना कपूर, उर्मिला मातोंडकर, नम्रता शिरोडकर को लखनऊ में एक इवेंट हिस्सा लेना था। इस मौके पर उन्हें कॉटन का सलवार-कमीज पहनना था साथ में झंडा भी कैरी करना था।

27

दीया ने बताया था कि करीना घाघरा-चोली के साथ हैवी जूलरी पहनना चाहती थीं। इसे उन्होंने अपने लिए स्पेशली बनवाया था।

37

इसके साथ ही नेशनल फ्लैग भी नहीं पहन रही थीं। इस बात को लेकर नम्रता शिरोडकर काफी नाराज हो गई थीं और करीना अलग दिखना चाह रही थीं। 

47

दीया ने बताया था कि 'उन्होंने नम्रता से कहा था कि उनका आउटफिट लेकर बाहर चली जाएं ताकि मामला अकेले में सुलझाया जा सके। तभी करीना को पता नहीं क्या हुआ। वो जोर से उन पर चिल्लाने लगी थीं।

57

करीना चिल्लाकर कहने लगीं कि 'तुम होती कौन हो? तुम हो कौन नम्रता को सलाह देने वाली?' इस पर दीया एकदम हैरान और बहुत परेशान हो गईं। वो बिना जवाब दिए कमरे से बाहर आ गईं।

67

दीया ने बताया था कि इस घटना के आधे घंटे के बाद करीना की सेक्रेट्री ने आकर कहा था कि करीना ने पूछा है कि 'क्या दीया तैयार हो गई हैं?' 

77

दीया ने कहा था कि 'कुछ वक्त करीना दीया से ऐसे बात कर रही थीं जैसे कुछ हुआ ही नहीं।' दीया ने बताया था कि 'वो इस नतीजे पर पहुंचीं कि करीना तर्कहीन, अनफेयर और लाउड लड़की हैं।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos