आसान नहीं थी दीया मिर्जा की डिलीवरी, जानपर बन आई थी बेटे के, 3 सर्जरी के बाद बच पाई लाडले की जिंदगी

एंटरटेनमेंट डेस्क. दीया मिर्जा (Dia Mizra) ने बेटे अव्यान आजाद को मई 2021 में जन्म दिया था। हालांकि, बेटे के जन्म दे बाद उन्हें कई मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा, जो उनके लिए काफी दर्दनाक थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बेटे के जन्म और जानलेवा डिलीवरी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके बेटे का जन्म तय समय से काफी पहले हो गया था और उस स्थिति में उनकी और उनके बेटे दोनों की जिंदगी खतरे में पड़ गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों उन्हें अपने बेटे को ढाई महीने तक गोद में लेने की भी परमिशन नहीं थी। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उन डरावने पलों को भी याद किया, जब उन्हें प्रेग्नेसी के दौरान कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा था। नीचे पढ़ें दीया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी और बेटे के जन्म को लेकर किन बातों का खुलासा किया... 

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2022 4:59 AM IST / Updated: Aug 24 2022, 04:15 PM IST
17
आसान नहीं थी दीया मिर्जा की डिलीवरी, जानपर बन आई थी बेटे के, 3 सर्जरी के बाद बच पाई लाडले की जिंदगी

इंटरव्यू के दौरान दीया मिर्जा ने बताया- मेरा प्रेग्नेंसी का दौरा काफी मुश्किलों में गुजरा। पांचवें महीने में मुझे एक अपेंडिक्स सर्जरी करानी पड़ी थी। और इसी सर्जरी की वजह से उनकी बॉडी में कुछ बैक्टीरिया संक्रमण पहुंच गए। 

27

उन्होंने बताया- मेरी प्लेसेंटा में रक्तस्राव हो रहा था और डॉक्टर ने मुझसे कहा कि बच्चे को बाहर निकालना पड़ेगा नहीं तो मैं सेप्सिस में जा सकती हूं। यह हम दोनों के लिए जानलेवा था और जन्म के 36 घंटे के अंदर बच्चे को सर्जरी से गुजरना पड़ा।

37

दीया मिर्जा ने इंटरव्यू के दौरान नवजात बेटे की सर्जरी के बारे में बात करते हुए बताया- अव्यान को एक और सर्जरी से गुजरना पड़ा। और इस दौरान मैं अपने बच्चे के पास फिजिकली तौर पर नहीं थी। 

47

दीया मिर्जा ने इमोशन होते हुए का- जन्म के करीब साढ़े तीन महीने बाद बेटे कीएक और सर्जरी हुई। वह उस समय एनआईसीयू में था। उसके पैदा होने के करीब ढाई महीने तक मुझे उसे गोद में लेने में इजाजत नहीं थी। 
 

57

उन्होंने बताया- यह सह कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुआ और उस वक्त सख्त नियमों का पालन करना पड़ा था। उस दौरान बेटा काफी नाजुक था और कोविड का समय था और इसी वजह से मुझे हर नियमों का पालन करते हुए उससे दूर रहना पड़ा। 

67

उन्होंने कठिन पलों को याद करते हुए कहा- उस दौरान मुझे सप्ताह में केवल दो बार अपने बेटे को देखने की इजाजत मिलती थी। इन सबके बीच मुझे इस बात का पूरा विश्वास था कि वह मुझे नहीं छोड़ेगा और जिंदगी की जंग लड़कर मेरे पास आएगा।

77

बता दें कि दीया मिर्जा ने फरवरी 2021 में बिजनेसमैन वैभव रैकी से शादी की थी। दोनों की यह दूसरी शादी थी। शादी के महीनेभर बाद ही दीया ने अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। 

 

ये भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन, प्रभास-नयनतारा सहित इन 7 साउथ स्टार्स के पास है अपना प्राइवेट जेट, INSIDE PHOTOS

The Kapil Sharma Show: मारपीट से लेकर बैन लगने तक, जानें कब-कब और क्यों छोड़ा इन 8 कॉमेडियन ने शो

माथा भन्ना जाएगा कपिल शर्मा की प्रॉपर्टी जान, 15 साल में ऐसे खड़ी की कॉमेडियन ने अपनी मिलकियत

10 PHOTOS में देखें कैसी हाई-फाई लाइफ जीती थी सोनाली फोगाट, ब्यूटी और स्टाइल के दीवाने थे सभी 

कपिल शर्मा का न्यू लुक देख चौंके फैन्स, पर इस हरकत के कारण हुए ट्रोल, एक बोला- रणवीर की सस्ती कॉपी

70 के दशक की 6 एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी, 2 की पति ने की खूब पिटाई, 1 की बर्बादी जान उड़ जाएंगे होश

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos