मुंबई. दीया मिर्जा (Dia Mirza) 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। दोनों की शादी मुंबई में पाली हिल स्थित बंगले पर हुई। दीया मिर्जा की शादी से जुड़ी कुछ इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में दीया सुर्ख लाल रंग की बनारसी साड़ी, बालों में गजरा, मांग टीका और हैवी नेकलेस पहने लगन मंडप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। दीया की वरमाल की फोटोज भी सामने आई है। जैसे ही वैभव ने दीया ने गले में वरमाला डाली दुल्हन का चेहरा खिल उठा। बता दें कि दीया और वैभव दोनों की ही ये दूसरी शादी है।