एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने कई सवालों का जवाब दिए थे और अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था- जब मेरे भाई सुल्तान और मैं इंग्लैंड में पढ़ते थे, मेरी मां नसीम बानो हमें यूरोप में छुट्टी मनाने के लिए ले जाती थीं, हमारी छुट्टियां जुलाई में शुरू होती थी और वो हमें यूरोप घुमाकर फिर हमेशा भारत लाती थीं। मैंने दिलीप साहब की फिल्म आन को लंदन में देखा था, और मैंने उन्हें पहली बार मुंबई के महबूब स्टूडियो में देखा था। ये महबूब खान की पार्टी थी, जहां मैं उनसे मिली। यहां मैं उनको देखते ही तुरंत उनके प्यार में पड़ गई थी। मैं तब सिर्फ 12 साल की थी।