Dilip Kumar Birthday: सगाई के दिन Saira Banu को छोड़ चले गए थे ट्रेजडी किंग, ये थी चौंकाने वाली वजह

Published : Dec 11, 2021, 10:15 AM ISTUpdated : Dec 11, 2021, 11:22 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ट्रेजडी किंग के नाम से फेसम दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की आज 99वीं बर्थ एनिवर्सी है। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था। अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले दिलीप साहब के अफेयर के किस्से भी कम नहीं रहे। उनका नाम कई हीराइनों के साथ जुड़ा लेकिन उन्होंने खुद से 22 साल छोटी सायरा बानो (Saira Banu) को अपनी जीवन साथी बनाया। दोनों के बीच प्यार, विश्वास और एक खास बॉन्डिंग देखने को मिली। दिलीप साहब अब इन दुनिया में नहीं है। इसी साल जुलाई में उनका निधन हो गया था। वैसे, आपको बता दें कि कपल की जिंदगी एक वक्त ऐसा भी आया था जब सगाई वाले दिन दिलीप कुमार मंगेतर सायरा बानो को छोड़कर चले गए थे। नीचे पढ़े दिलीप कुमार और सायरा बानो की जिंदगी से जुड़ा ये किस्सा...

PREV
18
Dilip Kumar Birthday: सगाई के दिन Saira Banu को छोड़ चले गए थे ट्रेजडी किंग, ये थी चौंकाने वाली वजह

एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने कई सवालों का जवाब दिए थे और अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था- जब मेरे भाई सुल्तान और मैं इंग्लैंड में पढ़ते थे, मेरी मां नसीम बानो हमें यूरोप में छुट्टी मनाने के लिए ले जाती थीं, हमारी छुट्टियां जुलाई में शुरू होती थी और वो हमें यूरोप घुमाकर फिर हमेशा भारत लाती थीं। मैंने दिलीप साहब की फिल्म आन को लंदन में देखा था, और मैंने उन्हें पहली बार मुंबई के महबूब स्टूडियो में देखा था। ये महबूब खान की पार्टी थी, जहां मैं उनसे मिली। यहां मैं उनको देखते ही तुरंत उनके प्यार में पड़ गई थी। मैं तब सिर्फ 12 साल की थी।

28

सायरा बानो ने बताया था- हम दोनों अपने करियर में खुद को सेटल कर चुके थे। दिलीप साहब ने वास्तव में जितनी फिल्में कीं, उससे कहीं कम फिल्में मैंने कीं। उनके साथ मुझे एडजस्ट करने में कोई मुश्किल नहीं थी। दिलीप साहब जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं।

38

एक लड़की थी जो कथित तौर पर दिलीप साहब की प्रेमिका थी और उसने सगाई के दिन नींद की गोलियां ले लीं थी। क्या आप ऐसी बातों से असुरक्षित महसूस करती थीं? इस पर उन्होंने कहा था- जिस दिन हमारी सगाई थी, एक लड़की जो उनकी गर्लफ्रेंड थी, नींद की गोलियां खा लेती है। दिलीप साहब को उसके पास जाना पड़ा और उसे समझाना पड़ा था कि वो मुझसे प्यार करते हैं। उन्होंने उसे शांत किया और सगाई समारोह में वापस आ गए। 

48

सायरा बानो उम्र में दिलीप साहब से 22 साल छोटी थीं। उम्र में ज्यादा अंतर होने की वजह से दिलीप कुमार उन्हें बार-बार इग्नोर करते थे लेकिन वो कहां मानने वाली थीं। इसी बीच, मधुबाला से दिलीप कुमार का रिश्ता टूट गया और फिर उन्होंने 11 अक्टूबर, 1966 को सायरा बानो से शादी कर ली।

58

आपको बता दें कि सायरा बानो ने दिलीप कुमार से शादी तो कर ली, लेकिन इनका सबसे बड़ा सपना अधूरा रह गया। दरअसल, सायरा बानो कभी मां नहीं बन सकीं। इसका खुलासा दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में किया।

68

इस किताब में दिलीप कुमार ने कहा, "हकीकत ये है कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं। वह बेटा था (हमें बाद में पता चला)। 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। इस दौरान पूरी तरह से विकसित हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई।" दिलीप कुमार की मानें तो इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं।

78

सायरा बानो से शादी के बाद 14 साल बाद जब दिलीप कुमार ने पाकिस्तानी लेडी आसमां रहमान से दूसरी बार निकाह किया तो वे चर्चा में आ गए। तब ऐसी खबरें थीं कि सायरा मां नहीं बन सकतीं, इसलिए दिलीप साहब को दूसरी शादी करनी पड़ी।

88

दिलीप कुमार ने 1944 में आई फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें पहचान 1947 में आई फिल्म जुगनू से मिली थी। उन्होंने आन, नया दौर, अंदाज, राम और श्याम, मुगल-ए-आजम, बैगार, गोपी, क्रांति, शक्ति, मशाल, कर्मा, सौदागर जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।

 

ये भी पढ़ें -
Akshay Kumar की बाह पकड़ मुस्कराती नजर आई Sara Ali Khan, पीले सूट में दिखी खूबसूरत, ये भी हुए स्पॉट

Band Baaja Baaraat @ 11: सिर्फ इतनी फिल्मों में काम करने वाले Ranveer Singh है करोड़ों के मालिक

Kareena Kapoor से Shilpa Shetty तक, सगाई में मिली इन हीरोइनों को करोड़ों की रिंग, Katrina Kaif रह गई पीछे

Sanjay Dutt के लिए जिस पत्नी ने छोड़ा सबकुछ, उसके आखिरी वक्त में पति लड़ा रहा था किसी और से इश्क

Rati Agnihotri Birthday: बेटे के लिए 30 साल तक पति के जुल्म सहती रही Amitabh Bachchan की ये हीरोइन

पहले इस हीरोइन को धोखे में रख Shatrughan Sinha ने की किसी और से की शादी, फिर पत्नी से भी किया दगा

 

Recommended Stories