फिल्म मेकिंग के बारे में एक बहुत ही मजेदार किस्सा वायरल हो रहा है। मनोज कुमार ने बताया था- दरअसल, क्रांति के एक सीन में दिलीप कुमार भारी-भरकम जंजीरों में बंधे होते हैं और उन्हें राज दरबार में पेश किया जाता है। इस सीन को फिल्माते समय बार-बार री-टेक लिया जा रहा, लेकिन सीन शूट ही नहीं हो पा रहा था।