जब इस फिल्म में बेड सीन शूट करने में शाहरुख-काजोल ने कई बार लिए रीटेक्स, आई थी ये मुश्किलें

मुंबई. फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को रिलीज हुए मंगलवार को 25 साल पूरे हो गए। इस मूवी को 20 अक्टूबर, 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस खास मौके पर फिल्म से जुड़े कई मजेदार किस्से इंटरनेट पर छाए हुए हैं। इतना ही नहीं शाहरुख खान ने अपने ट्विटर का नाम बदलकर राज मल्होत्रा और काजोल ने सिमरन रख लिया है। शाहरुख-काजोल रियल लाइफ में अच्छे दोस्त तो हैं ही और फिल्म की शूटिंग के दौरान भी उन्होंने खूब मजे किए थे। ऐसे में एक बार एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा इंटरव्यू में शेयर किया था, जो कि हम आपको इस खास मौके पर बता रहे हैं। आइए जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 10:27 AM IST / Updated: Oct 22 2020, 08:35 AM IST
18
जब इस फिल्म में बेड सीन शूट करने में शाहरुख-काजोल ने कई बार लिए रीटेक्स, आई थी ये मुश्किलें

दरअसल, काजोल ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि शाहरुख खान और काजोल को फिल्म में एक रोमांटिक सीन शूट करना था, जिसे शूट करने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' हिंदी सिनेमा की बेस्ट लव स्टोरी माना जा सकता है। इसके सारे गाने ब्लॉकबस्टर रहे थे और इसके सीन भी आइकॉनिक हैं।  

28

फिल्म में शाहरुख और काजोल का बेड पर एक सीन फिल्माया गया है। काजोल ने इससे जुड़ा मजेदार किस्सा एक बार इंटरव्यू में बताया था। आदित्य चोपड़ा इस सीन को स्टीमी बनाना चाहते थे, लेकिन इसे शूट करने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

38

काजोल ने बताया था कि वह और शाहरुख जब इस सीन को शूट कर रहे थे तो उन्हें बहुत हंसी आ रही थी। इस सीन के लिए उन्हें कई रीटेक्स देने पड़े थे।

48

शाहरुख को सीरियस होकर डायलॉग्स बोलने थे और जैसे ही दोनों एक-दूसरे की ओर देखते, दोनों को हंसी आ जाती थी। वैसे फिल्म शूट करने में जो भी मुश्किल आई हो लेकिन इसके कई सीन देखकर आज भी लोगों की धड़कनें बढ़ जाती हैं।

58

इतना ही नहीं, काजोल ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उन्हें 'मेरे ख्वाबों में जो आए...' गाने की शूटिंग करने में शुरुआत में काफी असहज लगा। उन्हें सिर्फ एक टॉवल में शूट करने का आइडिया पसंद नहीं आया था। मगर जब आदित्य ने उन्हें मनाया तब जाकर वो किसी तरह से मानीं और शूटिंग की।

68

ये गाना बाद में सुपरहिट रहा था और काजोल की भी काफी प्रशंसा की गई थी। ढाई दशक बाद भी लड़कियां इस गाने पर परफॉर्म करना पसंद करती हैं।

78

फिल्म का गाना 'मेरे ख्वाबों में जो आए...' एक ट्रेंड सेटर गाना माना जाता है। गाने के बोल लिखे थे लिजेंड्री सॉन्ग राइटर आनंद बख्शी ने। मगर इस गाने को लिखने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। 23 बार इस गाने को आदित्य ने रिजेक्ट किया था और 24वीं बार में ये गाना फाइनल किया गया था, जो बाद में सुपर-डुपर हिट साबित हुआ।

88

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का टाइटल अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने दिया था। करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के दिमाग में फिल्म के टाइटल का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। किरण ने शशि कपूर की एक पुरानी फिल्म के गाने 'ले जाएंगे ले जाएंगे...' से ये टाइटल निकाला गया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos