अक्षय की सास का रवैया देख रुंआसे हो गए थे अमिताभ, कर्ज में डूबे बिग बी के पास नहीं बचा था कोई रास्ता

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सास और बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) 64 साल की हो गई हैं। परदे पर हीरोइन की परंपरागत इमेज को बदलकर नया ट्रेंड सेट करने वाली डिंपल का जन्म 8 जून, 1957 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। अपनी खूबसूरती, आकर्षक हेयरस्टाइल और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली डिंपल ने 1973 में आई फिल्म 'बॉबी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। डिंपल कपाड़िया ने अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म की थी मृत्युदाता। यह फिल्म अमिताभ ने ही प्रोड्यूस की थी लेकिन दुर्भाग्य से फिल्म फ्लॉप रही। तंगहाली में अमिताभ डिंपल कपाड़िया की फीस भी नहीं दे पाए थे। लेकिन उन्होंने अपनी फीस के लिए बिग बी को काफी परेशान किया था। 

Asianet News Hindi | / Updated: Jun 08 2021, 08:30 AM IST

18
अक्षय की सास का रवैया देख रुंआसे हो गए थे अमिताभ, कर्ज में डूबे बिग बी के पास नहीं बचा था कोई रास्ता

1996 में बिग बी ने ‘अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड’ की शुरुआत की और भारी अनियमितता व मिस मैनेजमेंट की वजह से कंपनी पूरी तरह घाटे में चली गई। इसी दौर में उन्होंने कमबैक मूवी 'मृत्युदाता' बनाई लेकिन वो भी न चली। पहले से ही कर्ज में डूबे अमिताभ की मुसीबत उस समय और बढ़ गई थी, जब डिंपल कपाड़िया ने अपने पैसे मांगने के लिए दवाब बनाना शुरू किया।

28

पैसों की तंगहाली की वजह से बिग बी कई फिल्म से जुड़े कई लोगों का पेमेंट समय से नहीं कर पाए थे। लेकिन डिंपल कपाड़िया ने अमिताभ बच्चन की हालत को समझने के बजाय उन्हें पैसों के लिए तंग करना शुरू कर दिया। इसके लिए डिंपल ने कई बार फोन किया और यहां तक कि अपनी सेक्रेटरी को भी अमिताभ के घर पैसे उगाहने के लिए भेज दिया था।

38

तंगहाली और कर्ज में डूबे अमिताभ की परेशानी समझने के बजाय जब डिंपल ने पैसों के लिए उन्हें लगातार फोन किया तो ये बात अमिताभ को बहुत अखरी और वो रुंआसे से हो गए थे। हालांकि गुजरते वक्त के साथ अमिताभ के हालात भी ठीक होने लगे और कुछ सालों बाद उनका बुरा दौर ठीक हो गया। लेकिन अमिताभ आज भी डिंपल का वो रवैया नहीं भूल पाए हैं।
 

48

2013 में दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ ने कहा था, "मैं कभी नहीं भूल सकता कि कैसे देनदार मेरे दरवाजे पर आकर गालियां और धमकी देकर अपना पैसा मांगते थे। इससे भी बदतर यह था कि वे हमारे घर प्रतीक्षा की कुर्की के लिए आ गए थे। यह मेरे 44 साल के करियर का सबसे बुरा दौर था। इसने मुझे बैठकर सोचने को मजबूर कर दिया था।

58

बता दें कि अमिताभ के बुरे दौर में यश चोपड़ा ने उनकी बहुत मदद की थी। अमिताभ के मुताबिक, मैं यशजी (यश चोपड़ा) के पास गया, जो घर के पीछे ही रहते थे। मैंने उनसे काम की गुहार लगाई और उन्होंने मुझे 'मोहब्बतें' में साइन कर लिया। इसी फिल्म ने अमिताभ के डूबते करियर को संभाला था।

68

'मोहब्बतें' के सुपरहिट होने के बाद तो जैसे बिग बी के पास फिल्मों की लाइन लग गई। पिछले 20 साल में अमिताभ ने 'एक रिश्ता', 'कभी खुशी कभी गम', 'आंखें', 'हम किसी से कम नहीं', 'कांटे', 'बागबान', 'खाकी', 'वीर-जारा', 'ब्लैक', 'बंटी और बबली', 'सरकार', 'कभी अलविदा ना कहना', 'चीनी कम', 'सरकार राज', 'पा', 'आरक्षण', 'सत्याग्रह', 'पीकू', 'पिंक', '102 नॉट आउट' और 'गुलाबो सिताबो' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

78

वर्कफ्रंट की बात करें तो डिंपल कपाड़िया हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'टेनेट' में नजर आई थीं। डिंपल जल्द ही ब्रह्मास्त्र और पठान जैसी फिल्मों में दिखेंगी। ब्रह्मास्त्र में डिंपल के साथ अमिताभ बच्चन भी काम कर रहे हैं, जबकि पठान में वो शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। ब्रह्मास्त्र 2021 के आखिर में, जबकि पठान 2022 में रिलीज हो सकती है। 

88

बता दें कि डिंपल कपाड़िया ने अमिताभ बच्चन के साथ अजूबा, हम कौन हैं, मृत्युदाता, बंटवारा जैसी कई फिल्मों में काम किया है। दोनों अब साथ में ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos