शिल्पा ने ननद के लिए लिखा था- मेरी बहन रीना को ढेर सारी बधाई, सिर्फ शादी के लिए नहीं बल्कि एक साहस भरा कदम उठाने के लिए। आपने जिंदगी का जिस तरह से सामना किया, आगे भी आप इसी तरह से खड़ी रहे। आपने सिंगल पेरेंट्स का पर्ज जिस तरह से निभाया उसे देखकर खुशी होती है। आपने तनाव, बलिदान और आंसू के बीच दोनों बच्चों की परवरिश की। दोगुनी भूमिका निभाई लेकिन कभी सिर नहीं झुकाया। आप सम्मान और प्यार की डबल हकदार हैं।