अक्षय कुमार को 'गे'समझती थीं डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल की शादी कराने से पहले रखी थी ये शर्त

Published : Jun 08, 2022, 07:12 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा डिंपल कपाड़िया आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 65 साल की अदाकारा की पैदाइश 8 जून 1957 को मुंबई में हुई थी। अपनी डेब्यू मूवी बॉबी में बिकिनी पहनकर जब डिंपल ने अपने हुस्न और एक्टिंग को दिखाया तो हर कोई हैरान रह गया था। वो बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार हो गई थीं। रियल लाइफ में भी डिंपल ने वो स्टेप उठाया जो बहुत कम लोग उठा पाते हैं। 15 साल बड़े एक्टर राजेश खन्ना का हाथ उन्होंने थामा। आइए उनके जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं जिसमें एक जगह अक्षय कुमार का भी जिक्र है...

PREV
17
अक्षय कुमार को 'गे'समझती थीं डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल की शादी कराने से पहले रखी थी ये शर्त

डिंपल कपाड़िया एक अमीर घर में पैदा हुई थीं। उनके घर पर अक्सर फिल्मी सितारों की पार्टियां हुआ करती थी। एक पार्टी में राज कपूर ने 13 साल की डिंपल को देखा और वो उनके जहन में बस गईं। इसके बाद उन्होंने बॉबी मूवी में जब अपने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च किया तो उनके ऑपोजिट डिंपल को रखा। महज 16 साल की उम्र में डिंपल ना सिर्फ पर्दे पर दिखी बल्कि बिकिनी पहनकर सबको हैरान भी कर दिया था।

27

उस वक्त से सुपरस्टार राजेश खन्ना ने जब डिंपल को देखा तो वो भी उनके दीवाने हो गए। बॉबी रिलीज के कुछ महीने पहले राजेश खन्ना ने डिंपल को समंदर किनारे ले गए और उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। डिंपल को सबकुछ सपने जैसा लगा और उन्होंने अपने से बड़े 15 साल के एक्टर के साथ शादी के लिए हां बोल दीं। 

37

जिस एक्टर की मूवी डिंपल बंक करके देखती थी उनके साथ सात फेरे लेने के बाद वो काफी खुश थी। उनकी शादी की एक छोटी सी मूवी बनाई गई और देश भर के सिनेमाघरों में दिखाया गया। डिंपल और राजेश खन्ना की दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और  रिंकी खन्ना हैं। 

47

ट्विंकल खन्ना की शादी अक्षय कुमार के साथ हुई है। डिंपल कपाड़िया को अक्षय कुमार बेटी के लिए नहीं पसंद थे। उन्हें लगता था कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार 'गे' हैं। ये बात खुद ट्विंकल खन्ना एक इंटरव्यू में बताया था। 

57

ट्विंकल ने  बताया कि डिंपल कपाड़िया को उनकी एक जर्नलिस्ट फ्रेंड ने बताया था कि अक्षय कुमार 'गे'हैं। इसे लेकर वो काफी नाराज भी हुई थीं। वो इस शादी के खिलाफ थी। 

67

लेकिन ट्विंकल खन्ना के जिद्द के बाद डिंपल कपाड़िया ने अक्षय कुमार के सामने एक शर्त रखी। डिंपल ने अक्षय को कहा कि वो पहले उनकी बेटी के साथ एक साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहें। उसके बाद ही शादी होगी। जिस पर एक्टर ने हामी भर दी और ट्विंकल के साथ रहने लगे। 

77

पूरे एक साल डिंपल कपाड़िया अक्षय कुमार पर निगाह रखीं। उनकी हर हरकत को नोट करती थी। जब उन्हें यकीन हुआ कि वो ट्विंकल से बहुत प्यार करते हैं और गे होने की बात गलत है तो उन्होंने शादी के लिए हामी भर दिया। वहीं डिंपल की दूसरी बेटी रिंकी खन्ना  बिजनेसमैन समीर सरन के साथ शादी करके लंदन में बस गई हैं।

और पढ़ें:

रणवीर-दीपिका समेत ये सेलेब्स रहते हैं किराए के घर में, किसी का रेंट है 7 लाख तो कोई चुकाता है हर महीने 12 लाख

ब्रा पहने शीशे पर लेट गई उर्फी जावेद, यूजर्स ने कहा- शर्म कर लो, कितना गिरोगी

नूपुर शर्मा के बहाने स्वरा भास्कर और इस एक्ट्रेस ने बीजेपी पर किया वार, तो ट्रोलर्स ने लिया निशाने पर

Read more Photos on

Recommended Stories