डिंपल कपाड़िया एक अमीर घर में पैदा हुई थीं। उनके घर पर अक्सर फिल्मी सितारों की पार्टियां हुआ करती थी। एक पार्टी में राज कपूर ने 13 साल की डिंपल को देखा और वो उनके जहन में बस गईं। इसके बाद उन्होंने बॉबी मूवी में जब अपने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च किया तो उनके ऑपोजिट डिंपल को रखा। महज 16 साल की उम्र में डिंपल ना सिर्फ पर्दे पर दिखी बल्कि बिकिनी पहनकर सबको हैरान भी कर दिया था।