सुसाइड से पहले सुशांत के टच में थीं Ex मैनेजर दिशा, सामने आए दोनों के व्हाटसअप चैट के स्क्रीनशॉट

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस और उनकी एक्स मैनेजर रहीं दिशा सलियान की जून महीने में एक हफ्ते के अंदर ही मौत हो गई थी। सुशांत का शव 14 जून को उनके फ्लैट पर पंखे से लटका मिला था, वहीं दिशा ने मलाड में एक फ्लैट से कूदकर जान दे दी थी। दोनों ही मामले की जांच जारी है। ऐसे में अब खुलासा हुआ है कि इन दोनों घटनाओं से पहले दिशा और सुशांत अप्रैल महीने में एक-दूसरे के टच में थे, जिसके सबूत के तौर पर उनके व्हाटसपअप चैट सामने आए हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2020 11:36 AM
17
सुसाइड से पहले सुशांत के टच में थीं Ex मैनेजर दिशा, सामने आए दोनों के व्हाटसअप चैट के स्क्रीनशॉट

चैट से ये साफ तौर से जाहिर है कि दिशा सुशांत के पीआर को देख रही थीं और एक्टर नए प्रोजेक्ट्स के संबंध में लगातार उनके में थे। इसके अलावा, चैट से ये भी पता चलता है कि सुशांत को अप्रैल में टेलीविजन विज्ञापनों के लिए भी प्रस्ताव मिल रहे थे।

27

मीडिया रिपोर्ट्स में सुशांत और दिशा के बीच जो चैट सामने आए हैं उनमें वो एक ब्रांड से जुड़ने और उसके द्वारा मिल रहे ऑफर को लेकर बात कर रहे थे। पूर्व मैनेजर ने इसके लिए एक ऑनलाइन इंटरएक्टिव सेशन का भी आयोजन किया था। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इस चैट के दौरान सिद्धार्थ पिठानी का नाम भी ‘सिड’ के रूप में सामने आया। दिशा और सुशांत के बीच 2, 7, 10 और 11 अप्रैल को यह बातचीत हुई है।

37

इससे पहले दिशा के परिवार और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वो और सुशांत सिर्फ एक बार मिले हैं। लेकिन, व्हाटसअप के यह स्क्रीनशॉट्स उस दावे को गलत साबित करते हैं। इसमें दोनों प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लंबी बात कर रहे हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत में दिशा की मां वसंती सलियान ने बताया था कि दिशा हमेशा अपने काम से जुड़ी डिटेल्स शेयर करती थीं कि वो किसके साथ काम कर रही हैं और क्या काम कर रही हैं सबकुछ।

47

इसके साथ ही दिशा की मां ने कहा था कि उन्होंने कभी सुशांत के बारे में नहीं सुना था। इन सबसे पहले वो सुशांत को ज्यादा जानती भी नहीं थीं। बताया जा रहा है कि दिशा-सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं। वो जूते और घड़ी के ऐड में सुशांत के लिए काम कर रही थीं। उस प्रोजेक्ट के साथ सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो कभी शुरू नहीं हो पाया।

57

गौरतलब है कि दिशा सलियान मुंबई में ही अपने परिवार संग दादर वाले फ्लैट में रहती थीं। एक अखबार से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद दिशा साल 2013 में आईपीएएम नाम की कंपनी के साथ जुड़ीं।

67

दिशा ने साल 2015 में ऐश्वर्या राय को फिल्म 'जज्बा' के वक्त मैनेज किया था। तब वो स्मिथ पीआर कंपनी के साथ काम कर रही थीं। दिशा ने 'छिछोरे' फिल्म के वक्त एक्टर वरुण शर्मा के लिए काम किया था। तब वो ‘क्वान एंटरटेनमेंट और मार्केटिंग सलूशन’ के साथ काम कर रही थीं। बताया जाता है उसी वक्त उनकी सुशांत से मुलाकात हुई थी।

77

फोटो  सोर्स- गूगल।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos