मौत के इतने साल भी दिव्या भारती की इन चीजों को सीने से लगाकर रखा है पति साजिद ने, दूसरी पत्नी का खुलासा

मुंबई. बहुत ही कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली दिव्या भारती (Divya Bharti) जल्दी ही दुनिया छोड़कर चली गई। उनकी आज 29वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 5 अप्रैल 1993 को मुंबई में अपने घर की खिड़की से गिरने की वजह से हुई थी। दिव्या के इस हादसे की बात जिसने भी सुनी थी वो शॉक्ड रह गया था। हालांकि, उन्होंने सुसाइड किया था या उनकी हत्या हुई थी, इस राज पर से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। वैसे, आपको बता दें कि भले ही दिव्या के पति साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने दूसरी शादी कर ली हो लेकिन वे आज भी अपनी पहली पत्नी को नहीं भूला पाए है। उन्होंने आज भी अपनी पत्नी दिव्या की कुछ खास चीजों को सीने से लगाकर रखा है। इस बात का खुलासा खुद साजिद की दूसरी पत्नी वर्धा खान ( Warda Khan) ने किया था। नीचे पढ़ें आखिर किन चीजों को अभी तक संभालकर रखा है साजिद ने और उनकी वर्धा ने किन बातों को लेकर खुलासा किया है...

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2022 7:49 AM IST / Updated: Apr 05 2022, 01:32 PM IST
18
मौत के इतने साल भी दिव्या भारती की इन चीजों को सीने से लगाकर रखा है पति साजिद ने, दूसरी पत्नी का खुलासा

बता दें कि दिव्या भारती ने महज 18 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके पहले वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करती थी। बॉलीवुड में आते ही उन्होंने अपना सिक्का जमा लिया था और एक से बढ़कर एक फिल्में दी। हालांकि, उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया।

28

दिव्या भारती के पति साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा खान ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि साजिद आज भी अपनी पहली पत्नी दिव्या भारती को बहुत मिस करते हैं। साजिद ने दिव्या के परफ्यूम, हेयर प्रोडक्ट्स और कई सारी चीजों को आज भी अपने पास संभाल कर रखे है। 

38

वर्धा खान ने बताया था कि साजिद आज भी दिव्या भारती की फैमिली के काफी क्लोज है। साजिद, दिव्या के पेरेंट के लिए उनके बेटे की तरह है। जब उनकी मां का निधन हुआ तो साजिद दिव्या के पिता के ओर करीब आ गए थे।

48

वर्धा खान ने बताया कि मैंने कभी भी साजिद और दिव्या के रिश्ते और उनके अहसास के बीच आने की कोशिश नहीं की। दिव्या बहुत अच्छी थी। मेरे दोनों बेटे भी उन्हें मिस करते है। उन्होंने इस बात से भी पर्दा उठाया कि उनके दोनों बेटे दिव्या भारती आज भी बड़ी मां कहकर ही बुलाते है। 

58

आपको बता दें कि दिव्या भारती और साजिद नाडियाडवाला की मुलाकात गोविंदा ने ही कराई थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म शोला और शबनम के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर शादी करने का फैसला ले लिया।

68

बता दें कि दिव्या भारती ने फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड में कदम रखा था। 1992 में आई इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल लीड रोल में थे। फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके बाद दिव्या,  शाहरुख खान और ऋषि कपूर के साथ फिल्म दीवाना में नजर आई थी। 

78

दिव्या भारती ने दिल का क्या कसूर, जान से प्यारा, दीवाना, बलवान, दिल ही तो है, दुश्मन जमाना, गीत, दिल आशना है, क्षत्रिय, रंग, शतरंज जैसी फिल्मों में काम किया था। 

88

दिव्या भारती की मौत के बाद उनकी कई फिल्में दूसरी हीरोइनों के साथ पूरी करके रिलीज की गई थी। इनमें लाडला, मोहरा, दिलवाले, विजयपथ, आंदोलन, कर्तव्य, हलचल और अंगरक्षक शामिल है। 

 

ये भी पढ़ें
ये है TV की अनुपमा के रियल पति, 9 साल पहले की थी शादी, बेटे को जन्म देने से पहले गुजरी थी मुश्किल दौर से

Divya Bharti कभी सुसाइड नहीं कर सकती, जब बेटी की मौत के बाद मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Lock Upp शो में मंदाना करीमी ने Ex पति का खोला काला चिट्ठा, बताया एक नया शॉकिंग सच

6 साल में 13 फिल्में कर चुकीं रश्मिका मंदाना हैं करोड़ों की मालकिन, एक फिल्म के चार्ज करती हैं इतने करोड़

दिव्या भारती की मौत के बाद जब अचानक गिर गया थिएटर का पर्दा, आंखों के सामने ऐसा होता देख कांप गई थी ये एक्ट्रेस

मम्मी-पापा को छोड़ अकेले ही रवाना हुई अजय देवगन की बेटी, चेहरे पर उदासी और आंखों में दिखा सूनापन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos