दिव्या ने कहा, मैं सोनू निगम जी से ये पूछना चाहूंगी कि वो कह रहे हैं कि इंडस्ट्री में टैलेंट को सही दिशा नहीं मिलती तो वो मुझे बताएं कि उन्होंने खुद कितने लोगों को आगे बढ़ाया है। आप तो इतने बड़े लीजेंड हैं, आपके पास कितने लोग आते होंगे, लेकिन आपने तो हमसे कभी किसी को चांस दिलवाने की बात नहीं की। आपने ना ही कोई टैलेंट इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस किया। सोनू जी, कैमरे के पीछे छुपके बोलना बहुत आसान है, लेकिन अपने खुद कितने टैलेंट को आगे बढ़ाया। अपने आप को छोड़कर आपने किसी को भी चांस नहीं दिया और आज आप हम पर ब्लेम कर रहे हैं, जबकि 97 परसेंट लोग जो टी-सीरिज में काम करते हैं वो इंडस्ट्री किड्स नहीं बल्कि बाहरी हैं।