करिश्मा की मां ने इस डर के चलते बच्चन फैमिली में नहीं किया बेटी का रिश्ता, जया ने रखी थी ये शर्त

मुंबई। करिश्मा कपूर 46 साल की हो गई हैं। बॉलीवुड में लोलो के नाम से मशहूर रहीं करिश्मा का जन्म 25 जून, 1974 को मुंबई में हुआ था। करिश्मा कपूर ने गोविंदा के साथ एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में कीं। इसी बीच बच्चन फैमिली में उनका रिश्ता तय हो गया था, लेकिन ऐन वक्त पर यह शादी टूट गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी टूटने की वजह काफी हद तक जया बच्चन और करिश्मा कपूर की मां बबिता थीं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 8:39 AM IST / Updated: Jun 27 2020, 05:26 PM IST

18
करिश्मा की मां ने इस डर के चलते बच्चन फैमिली में नहीं किया बेटी का रिश्ता, जया ने रखी थी ये शर्त

अभिषेक-करिश्मा के प्यार की शुरुआत अभिषेक की बहन श्वेता नंदा की शादी के बाद हुई। दरअसल श्वेता की शादी करिश्मा की बुआ के बेटे निखिल नंदा से हुई है। शादी के दौरान ही करिश्मा और अभिषेक एक-दूसरे के करीब आए थे।

28

इसी दौरान अभिषेक को उनकी डेब्यू मूवी 'रिफ्यूजी' मिली। कहा जाता है कि फिल्म की हीरोइन करीना कपूर सेट पर अभिषेक बच्चन को जीजू कहकर बुलाने लगी थीं। रिफ्यूजी के फ्लॉप होने के बाद भी अभिषेक को कुछ फिल्मों का ऑफर मिला, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाई।

38

हालांकि इसी बीच करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई हो गई थी। सगाई के बाद मीडिया में ये रिपोर्ट आई कि जया बच्चन नहीं चाहतीं कि उनकी होने वाली बहू करिश्मा कपूर शादी के बाद फिल्मों में काम करे।

48

दूसरी ओर, करिश्मा की मां बबिता को अभिषेक बच्चन पसंद नहीं थे। इसकी एक वजह यह भी थी कि अभिषेक की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, जबकि करिश्मा उस वक्त टॉप की हीरोइन थीं।

58

बबिता को इस बात का डर था कि कहीं अभिषेक करियर में सफल नहीं हुए तो क्या होगा। इसके बाद करिश्मा भी अपनी मां के फैसले का विरोध नहीं कर सकीं और फाइनली ये शादी टूट गई।

68

बाद में अभिषेक बच्चन ने 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी कर ली। वहीं, करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी की। हालांकि संजय और करिश्मा का अब तलाक हो चुका है। संजय कपूर ने प्रिया चटवाल से तीसरी शादी की है।

78

संजय कपूर से करिश्मा के दो बच्चे हैं। बेटी समायरा और बेटा कियान। करिश्मा अब सिंगल मदर बनकर अपने दोनों बच्चों की परवरिश खुद ही कर रही हैं। 

88

करिश्मा कपूर ने 1991 में आई फिल्म 'प्रेमकैदी' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने सपने साजन के, जिगर, अनाड़ी, राजाबाबू, खुद्दार, अंदाज अपना अपना, गोपी किशन, कुली नंबर वन, साजन चले ससुराल, जीत, राजा हिंदुस्तानी, जुडवा, हीरो नंबर वन, दिल तो पागल है, बीवी नंबर वन, हसीना मान जाएगी, हम साथ-साथ हैं, जानवर, दुल्हन हम ले जाएंगे, फिजा, जुबैदा, एक रिश्ता और डेंजरस इश्क जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos