जब ऐश्वर्या राय को इस मजबूरी के चलते रेड कारपेट पर पहननी पड़ी थी चप्पल, ये देख हैरान रह गए थे सभी

Published : Jun 25, 2020, 12:17 PM ISTUpdated : Jul 02, 2020, 10:09 AM IST

मुंबई. कोरोना का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। देश-विदेश में इस वायरस की वजह से रोज हजारों लोगों की जान जा रही है। देश में इसी की वजह से लगे लॉकडाउन में अब ढील दी गई है। फिर भी आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी घर में कम ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े किस्से-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। खबर ये है कि एक बार बच्चन बहू को मजबूरी में कान्स के रेड कारपेट पर चप्पल पहनकर चलना पड़ा था। ऐश को देख कई लोग हैरान रह गए थे।

PREV
18
जब ऐश्वर्या राय को इस मजबूरी के चलते रेड कारपेट पर पहननी पड़ी थी चप्पल, ये देख हैरान रह गए थे सभी

बता दें ऐश्वर्या राय पिछले 18 साल से कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर रही है। कई बार तो वे बेटी आराध्या के साथ भी इस इवेंट में नजर आ चकी है। हालांकि, कोरोना के चलते इस साल ये इवेंट नहीं हो पाया। 

28

कान्स के रेड कारपेट पर पिछले अठारह सालों में उनके लिए बहुत कुछ बदल गया है। ऐश्वर्या के इस दौरान एक से बढ़कर एक लुक्स देखने को मिले। लेकिन जिस एक चीज के लिए उनका प्यार कभी नहीं बदला है वह इंडियन अटायर।

38

कान्स की इस जर्नी में एक पल ऐसा भी आया जब वह चप्पल पहनकर रेड कारपेट पर पहुंच गई थीं। फ्रेंच रिवेरा में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या उस समय आकर्षण का केंद्र बन गईं जब उनको संभालने के लिए उनकी मां को आगे आना पड़ा।

48

2003 में ऐश्वर्या नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई नियॉन ग्रीन गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में पहुंचीं। लेकिन ऐश्वर्या जैसे ही अपने लुक से हर किसी को इम्प्रेस कर पातीं, उनके फ्लेट स्लीपर्स ने उनका मजाक बना दिया। रेड कारपेट चप्पल पहनकर पहुंची ऐश को अंडर-ड्रेस्ड टैग का समाना करना पड़ा।

58

उनके ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई हरे रंग की साड़ी पहनी थी जिसमें ट्यूब कट ब्लाउज और टोर्कोट्स के साथ फ्लेट्स शामिल थे। इस ड्रेस के साथ उनकी चप्पलें काफी भद्दी दिख रही थी, जिसकी वजह से उन्हें काफी निगेटिव कमेंट्स सुनने को मिले थे।

68

आपको बता दें कि ऐश ने आखिर रेड कारपेट पर चप्पल क्यों पहनी थी। दरअसल वे फिल्म खाकी के सेट पर घायल हो गई थीं। जहां शूटिंग के दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका पैर फ्रैक्चर हो गया और उसमें कुछ टांके भी आए थे। ऐश्वर्या को कम से कम एक महीने के लिए बिस्तर पर रहने की सलाह भी दी गई थी, लेकिन वे कान्स को मिस नहीं करना चाहती थीं, जिसके कारण उनको चप्पल पहनकर ही रेड कारपेट पर चलना पड़ा था।

78

ऐश्वर्या राय 2007 में बच्चन बहू बनी थी। उन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी की। कपल की एक बेटी है आराध्या। 

88

बता दें कि आराध्या के जन्म के बाद जब ऐश्वर्या कान्स पहुंची थी तो उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था। रेड कारपेट पर उन्हें देखकर काफी लोग शॉक्ड रह गए थे। 

Recommended Stories