ऐश्वर्या राय से पहले करिश्मा कपूर बनने वाली थी बच्चन बहू, हो गई थी सगाई भी फिर इसलिए टूटा रिश्ता

मुंबई. करिश्मा कपूर 46 साल की हो गई हैं। 25 जून, 1974 को उनका जन्म मुंबई में हुआ था। वे शोमैन के नाम से पॉपुलर राजकपूर की पोती हैं। उनके पिता रणधीर कपूर और मां बबिता कपूर भी एक्टिंग की दुनिया में रहे हैं। करिश्मा को उनके परिवारवाले और दोस्त प्यार से लोलो कहकर बुलाते हैं। लोलो बचपन से अपने माता-पिता की लाड़ली रही हैं। उनके दादा राजकपूर भी उन्हें बहुत प्यार करते थे। करिश्मा अपनी बहन करीना से भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। बड़ी बहन को बर्थडे विश करते हुए करीना कपूर ने बहन के साथ वाली बचपन की फोटोज शेयर की है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 4:23 AM IST / Updated: Jul 01 2020, 10:13 AM IST

18
ऐश्वर्या राय से पहले करिश्मा कपूर बनने वाली थी बच्चन बहू, हो गई थी सगाई भी फिर इसलिए टूटा रिश्ता

करिश्मा केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने 1991 में डायरेक्टर के. मुरलीमोहन राव की फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1996 की सुपरहिट फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया था।

28

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली करिश्मा कभी बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थी। कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय से पहले अभिषेक बच्चन की मंगनी करिश्मा के साथ हुई थी। अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन के मौके पर उनकी किताब का विमोचन हुआ और तभी जया बच्चन ने पूरे मीडिया के सामने अपने बेटे की पसंद को अपनी बहू के रूप में स्वीकार किया था। यानी उस मौके पर अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की इनगेजमेंट एनाउंस की गई थी। 

38

इस मौके पर जया बच्चन ने कहा था- बच्चन परिवार और नंदा परिवार एक और परिवार को अपने साथ जोड़ रहा है और वो है कपूर परिवार। और मेरी होने वाली बहू हैं करिश्मा कपूर। उन्होंने ये भी कहा कि ये अभिषेक का तोहफा है, जो उन्होंने अपने पिता के 60वें जन्मदिन पर दिया है।

48

करिश्मा और अभिषेक के दूसरे से प्यार करते थे। दोनों ने करीब 5 साल एक-दूसरे को डेट किया और 2002 में दोनों की सगाई हो गई। सबकुछ अच्छा चल रहा था कि कुछ ही महीनों में ये खबर आई कि दोनों की सगाई टूट गई है। और 2003 में करिश्मा की शादी तलाकशुदा बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई।

58

रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा का रिश्ता टूटने की वजह उनकी बबिता थीं। बबिता ने अपनी बेटियों को अकेले पाला तो वो अपनी बेटी को आर्थिक रूप से सशक्त देखना चाहती थीं। अभिषेक उस वक्त स्ट्रगल कर रहे थे और करिश्मा टॉप पर थीं। इसलिए बबिता ने बच्चन परिवार से आधी प्रॉपर्टी अभिषेक के नाम करने के लिए कहा, जिससे करिश्मा का भविष्य सुरक्षित हो सके, लेकिन ऐसा नहीं पाया और रिश्ता टूट गया। फिर अभिषेक ने 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी की।

68

बता दें कि करिश्मा को डेविड धवन अपने लिए भाग्यशाली मानते थे। डेविड के साथ करिश्मा ने राजा बाबू, अंदाज, कुली नं 1, जुड़वा, हीरो नं. 1, बीवी नं 1, हसीना मान जाएगी, दुल्हन हम ले जाएंगे, चल मेरे भाई, जैसी फिल्में की, जिसमें से अधिकांश बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 
 

78

करिश्मा को राजा हिन्दुस्तानी और फिजा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। दिल तो पागल है के लिए फिल्मफेअर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड और जुबैदा के लिए फिल्मफेअर क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस मिला। 

88

लंबे समय तक एक्टिंग की दुनिया से दूर रहीं करिश्मा ने 2012 में 'डेंजरस इश्क' के जरिए कमबैक की कोशिश की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। फिलहाल, वे विभिन्न मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos