गॉगल और शॉर्ट्स पहने लाल रंग की गाड़ी पर लटकी दिखी गुलशन कुमार की बहू, पति-बेटे संग यहां किया एन्जॉय

Published : Jan 03, 2021, 06:59 PM ISTUpdated : Jan 05, 2021, 10:23 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से लोगों ने महीनों घर में रहने के बाद भी दहशत में जिंदगी गुजारी। अभी भी इस वायरस का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे है। सरकार भी लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है। हालांकि, आमजनों की तरह ही अब बॉलीवुड सेलेब्स भी घरों से बाहर निकलने लगे हैं। कई सेलेब्स से फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है तो कुछ मुंबई की सड़कों पर घूमते, शॉपिंग करते और टहलते भी नजर आते हैं। वहीं, गुलशन कुमार की बहू दिव्या खोसला कुमार (divya khosla kumar) भी पति भूषण कुमार (bhushan kumar) और बेटे के साथ मुंबई के पास लोनावला में आम्बी वैली में एन्जॉय करती नजर आई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी फैमिली के साथ एन्जॉय करते कई सारी फोटोज शेयर की है। 

PREV
18
गॉगल और शॉर्ट्स पहने लाल रंग की गाड़ी पर लटकी दिखी गुलशन कुमार की बहू, पति-बेटे संग यहां किया एन्जॉय

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज में दिव्या खोसला कुमार काफी मजे के मूड में नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने हाफ काले रंग का टॉप और शॉर्ट्स पहन रखा था। दिव्या ने बालों को टाइट बांध रखा था और गॉगल भी कैरी कर रख रखा।

28

सामने आई एक फोटो में वे गाड़ी के बाहर लटकी नजर आई वहीं, उनका बेटा और पति भूषण कुमार गाड़ी में बैठे नजर आए। 

38

दिव्या ने अपनी छोटी सी जीप के साथ कई सारे पोज दिए और फोटोज भी क्लिक करवाए। आपको बता दें कि दिव्या आजकल कम ही फिल्मों में नजर आती है।

48

दिव्या ने 2005 में टी-सीरीज म्यूजिक एंड फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को सालभर डेट किया था।

58

कपल की लव स्टोरी की शुरुआत 2004 में हुई थी, जब दिव्या ने फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से डेब्यू किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान दिव्या की मुलाकात भूषण कुमार से हुई थी।

68

एक इंटरव्यू में दिव्या ने बताया था- वह एक कंजर्वेटिव पंजाबी फैमिली से है और ऐसे किसी अमीर लड़के के करीब नहीं जाना चाहती थी जो कारें तेजी से चलाता है। लेकिन इस बारे में भूषण ने साफ किया था कि वे अपनी कारों को लेकर काफी पजेसिव थे।

78

दिव्या ने इंटरव्यू में बताया था- भूषण ने दिल्ली में अपनी बहन की शादी में मेरी फैमिली को भी बुलाया था। इस समय मेरे पेरेंट्स उनसे मिले और उन्हें वह तुरंत पसंद आ गए क्योंकि इतनी उपलब्धियों के बाद भी वह काफी विनम्र थे। मेरी मां ने उनसे शादी के लिए मुझे मनाने की कोशिश की और तब मुझे भी वह पसंद आने लगे थे।

88

बात दिव्या के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते 2 है। वे इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ नजर आएगी। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जारी है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories