बच्चन की दिवाली पार्टी में बनठन कर पहुंची थी नीता अंबानी, ऐश्वर्या राय यूं किया था मेहमानों का स्वागत

Published : Nov 12, 2020, 04:40 PM ISTUpdated : Nov 17, 2020, 10:40 AM IST

मुंबई. दिवाली (diwali) आने वाली है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दीपों के इस त्यौहार को मनाने की तैयारी कर ली है। सभी सेलेब्स इस मौके पर अपने-अपने घरों को रोशन करते हैं। कई तो ऐसे भी है जो इस मौके पर लैविश पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं। अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) भी इस मौके पर अलग-अलग फील्ड के सेलेब्स को दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज कर इन्वाइट करते है। लेकिन इस साल बच्चन फैमिली ने पार्टी नहीं करने का फैसला लिया। इस बात को अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) ने कन्फर्म कर दिया है। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा- इस साल हमारे परिवार में एक सदस्य की मौत हुई है। मेरी बहन (श्वेता) की सास (रितु नंदा) का निधन हुआ है। ऐसे में कौन पार्टी करेगा? बता दें कि 14 जनवरी को रितु नंदा के निधन के बाद उनके भाई ऋषि कपूर का भी कैंसर के चलते (30 अप्रैल) निधन हो गया था। 

PREV
115
बच्चन की दिवाली पार्टी में बनठन कर पहुंची थी नीता अंबानी, ऐश्वर्या राय यूं किया था मेहमानों का स्वागत

आपको बता दें कि पिछले साल (2019) बच्चन फैमिली ने दिवाली पर जोरदार पार्टी दी थी। इस मौके पर मुकेश अंबानी के साथ पत्नी नीता अंबानी बनठन कर पहुंची थी। इतना ही नहीं वे अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेट को भी साथ लेकर गई थी। इनके अलावा शाहरुख खान, गौरी खान, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, सारा अली खान, काजोल, अजय देवगन सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे। 

215

विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ। लाल सूट में पहुंची थी सारा अली खान।

315

पत्नी ऐश्वर्या राय, बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर के साथ अभिषेक बच्चन। लाल लहंगा में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आई थी। दूसरी और नाती अगस्त्य नंदा, नातिन नव्या नवेली नंदा और बेटी श्वेता बच्चन के साथ जया बच्चन।

415

पत्नी शोभा कपूर और बेटी एकता कपूर के साथ जितेंद्र। एकता गोल्डन लहंगा पहन बेहद खूबसूरत दिखी थी।

515

बच्चन की दिवाली पार्टी में हेमा मालिनी भी पहुंची थी। अभिषेक बच्चन के साथ दिखी कैटरीना कैफ।

615

पति जय मेहता के साथ ट्रेडिशनल लुक में नजर आई थी जूही चावला।

715

पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटे आरव के साथ पहुंचे थे अक्षय कुमार। गौरी खान के साथ शाहरुख खान।

815

भाई ईशान खट्टर और पत्नी मीरा राजपूत के साथ शाहिद कपूर। मस्ती के मूड में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर।

915

सोहा अली खान और कुणाल खेमू।

1015

टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर। कांचीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आई थी श्रद्धा कपूर।

1115

पत्नी भावना पांडे और दोनों बेटियों के साथ चंकी पांडे।

1215

पत्नी महीप कपूर और बेटी शनाया कपूर के साथ संजय कपूर।

1315

सारा अली खान भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ।

1415

पत्नी माना के साथ सुनील शेट्टी।

1515

सिकंदर खेर और किरण खेर के साथ अनुपम खेर। ब्लैक ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ग्लैमरस नजर आई थी।

Recommended Stories