वहीं, सिद्धांत की दिवाली पार्टी के अलावा वर्कफ्रंट की बात की जाए तो दीपिका शकुन बत्रा की अनाम फिल्म और '83' में नजर आएंगी। सिद्धांत खुद 'बंटी और बबली 2', 'फोन भूत' और एक अनाम फिल्म में काम कर रहे हैं। इसके अलावा, ईशान 'फोन भूत' के अलावा 'पिप्पा' में नजर आएंगे। अनन्या, दीपिका के साथ ही शकुन बत्रा की फिल्म में हैं।