पॉलिटिक्स ही नहीं एक्टिंग की दुनिया के भी बादशाह हैं डोनाल्ड ट्रम्प, पर्दे पर दिखा चुके हैं जलवा

मुंबई. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रम्प की अगवानी करने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल अतंरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौजूद थे। वैसे कम ही लोग जानते हैं कि ट्रम्प पॉलिटिक्स ही नहीं एक्टिंग की दुनिया के भी बादशाह रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2020 9:00 AM IST / Updated: Feb 28 2020, 10:10 AM IST
16
पॉलिटिक्स ही नहीं एक्टिंग की दुनिया के भी बादशाह हैं डोनाल्ड ट्रम्प, पर्दे पर दिखा चुके हैं जलवा
ट्रम्प ने कई हॉलीवुड फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी अभिनय किया है। उन्होंने 1985 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था। वे पहली बार थे जेफ्फेर्सोन्स् (सीबीएस) में नजर आए थे। स्पिन सिटी शो में ट्रम्प माइकल फॉक्स के साथ नजर आए थे। इस शो को काफी पसंद किया गया था।
26
1999 में सेक्स एंड दि सिटी शो पर ट्रम्प कैमियो करते नजर आए थे। वे इस शो के सीजन 2 के एक एपिसोड में दिखे थे।
36
ट्रम्प ने 1989 में पहली फिल्म घोस्ट कान्ट डू इट में काम किया था। 1994 में आई फिल्म लिटिल रासकल्स में ट्रम्प ने गेस्ट अपीयरेंस दी थी। फिल्म के एक सीन में ट्रम्प अपने बच्चे से बात करते हुए दिखते हैं।
46
टीवी शो सडनली सुसेन के एक एपिसोड में ट्रम्प ने बिजनेसमैन का किरदार निभाया था।
56
1992 में आई फिल्म होम अलोन 2 में ट्रम्प ने कैमियो किया था। इस फिल्म का एक हिस्सा जिस होटल में शूट हुआ, उसके मालिक ट्रम्प ही थे।
66
ट्रम्प ने करीब 13 फिल्मों और 18 टीवी शोज में अभिनय किया है। 2012 के बाद वे किसी भी टीवी शो या फिर फिल्म में नजर नहीं आए।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos