माथे पर चंदन का तिलक और काले कपड़े पहन शनि मंदिर पहुंची एकता कपूर, हुआ कुछ ऐसा कि हो गई गुस्सा

मुंबई. शनिवार को प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर जुहू स्थित शनि मंदिर में स्पॉट हुई। मंदिर से बाहर आने पर उनके माथे पर चंदन का तिलक था और उनके बाल खुले हुए थे। एकता ने इस मौके पर काले कपड़े पहन रखे थे। शनि मंदिर के बाहर उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2020 1:08 PM IST / Updated: Feb 28 2020, 10:14 AM IST
18
माथे पर चंदन का तिलक और काले कपड़े पहन शनि मंदिर पहुंची एकता कपूर, हुआ कुछ ऐसा कि हो गई गुस्सा
मंदिर के बाहर बैठे गरीबों में एकता ने प्रसाद के तौर पर केले बांटे। वे इतनी ज्यादा जल्दीबाजी में थी कि प्रसाद हाथ में रखने के बजाए फेंक कर दे रही थी। एक का प्रसाद तो नीचे ही गिर गया। पिर एकता ने खुद उठाकर दिया।
28
प्रसाद बांटते समय एकता कैमरामैन पर थोड़ा नाराज भी नजर आई। उन्होंने फोटोज क्लिक करने के लिए मना किया।
38
सोशल मीडिया पर एकता की फोटोज देख लोग उनकी तुलना संजू बाबा से कर रहे हैं।
48
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ये तो वास्तव की संजू बाबा लग रही है।
58
आपको बता दें कि 17 साल की उम्र में ही एकता कपूर ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था।
68
एकता कपूर ने अब तक 70 से ज्यादा टीवी शो और सीरियलों का निर्माण किया है।
78
शनि मंदिर के बाहर एकता कपूर।
88
एक फैन की खुशी की खातिर एकता सेल्फी भी क्लिक करवाई।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos