जब पापा धर्मेंद्र की पहली पत्नी से मिली थी हेमा मालिनी की बेटी तो ऐसे किया था सनी देओल की मम्मी ने रिएक्ट

मुंबई. धर्मेंद्र (dharmendra) और हेमा मालिनी (hema malini) की बड़ी बेटी ईशा देओल (esha deo) आज 39 साल की हो गई है। उनका जन्म 2 नवंबर, 1981 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में आई फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से की थी। कई फिल्मों में काम करने के बाद भी ईशा का फिल्मी सफर खास नहीं रहा। एक्टिंग में सफलता नहीं मिलने की वजह से उन्होंने ये लाइन छोड़ दी। वे काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है। वैस, आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की और उनकी दोनों फैमिली एक-दूसरे के टच में नहीं है। हेमा मालिनी शादी के बाद कभी पति के घर नहीं लेकिन उनकी बेटी ईशा एक बार अपने पापा के घर गई जहां वे धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (prakash kaur) से मिली थी। आइए, आपको बताते हैं आखिर क्या हुआ था उस दिन...

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2020 11:10 AM IST / Updated: Nov 10 2020, 10:07 AM IST
19
जब पापा धर्मेंद्र की पहली पत्नी से मिली थी हेमा मालिनी की बेटी तो ऐसे किया था सनी देओल की मम्मी ने रिएक्ट

ईशा ने एक बार सनी देओल को फोन किया था और उनके घर भी जा चुकी हैं। इसके बारे में राम कमल मुखर्जी की बुक 'हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में जिक्र किया गया है।

29

बुक के मुताबिक, ईशा पापा धर्मेंद्र के घर में कदम रखने वाली हेमा मालिनी की इकलौती फैमिली मेंबर हैं। दरअसल, धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता अजीत सिंह देओल बहुत ज्यादा बीमार थे और बिस्तर पर थे। ईशा अपने चाचा को देखना चाहती थीं।

39

बुक में ईशा के हवाले से लिखा है, "मैं चाचा से मिलना चाहती थी और अपनी ओर से रिस्पेक्ट देना चाहती थी। वे मुझे और अहाना को बहुत चाहते थे और हम भी अभय के बेहद क्लोज थे।"

49

ईशा ने बताया था, "हमारे पास उनके घर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। वे अस्पताल में भी नहीं थे कि हम उनसे वहां मिलकर आ सकते। इसलिए मैंने सनी भैया को फोन किया और उन्होंने सब कुछ ऑर्गेनाइज करा दिया।"

59

इस विजिट के दौरान ईशा ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से भी पहली बार मुलाकात की थी। बकौल ईशा, "मैंने उनके पैर छुए और वे मुझे आशीर्वाद देकर वहां से चली गईं थीं। उन्होंने मुझसे कोई बात नहीं की थी।

69

बता दें कि फिल्मों में आने से पहले ईशा एक एथलीट रही हैं। यही वजह है कि आदित्य चोपड़ा ने उन्हें 2004 में आई अपनी फिल्म धूम में कास्ट किया था। इस फिल्म के लिए ईशा पहली पसंद थीं और वह आदित्य द्वारा उनपर दिखाए गए विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरीं। पहली बार इस फिल्म में ईशा का अलग रूप भी देखने को मिला, जो काफी गलैमरस था।

79


ईशा भले ही बॉलीवुड में लंबे समय तक टिक नहीं पाईं, लेकिन वह मां हेमा के साथ स्टेज परफोर्मेंस देती रहती हैं। मां की तरह ईशा भी एक अच्छी क्लासिकल डांसर हैं। 

89

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि ईशा फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें। इसका खुलासा एक बार हेमा मालिनी ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर किया था। पर बेटी की जिद के आगे धर्मेंद्र की एक नहीं चली। ईशा ने बहुत ही आसानी से धर्मेंद्र को इसके लिए राजी कर लिया था।

99

ईशा ने ब्वॉयफ्रेंड भरत तख्तानी से 2012 में शादी की थी। कपल की दो बेटियां राध्या और मियारा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos