Esha Deol Birhday: पापा की पहली पत्नी से जब हुआ था Hema Malini की बेटी का सामना तो ऐसा था मंजर

मुंबई. हेमा मालिनी (Hema Malini) और  धर्मेंद्र (Dharmendra) की बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) 40 साल की हो गई है। उनका जन्म 2 नवंबर, 1981 को मुंबई में हुआ था। ईशा ने भी अपने पेरेंट्स की तरह बॉलीवुड में करियर बनाने की सोची हालांकि, वे इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई। बता दें कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में आई फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से की थी। फिर कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने ये लाइन छोड़ दी। वे काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है। वैस, आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की और उनकी दोनों फैमिली एक-दूसरे के टच में नहीं है। हेमा मालिनी शादी के बाद कभी पति के घर नहीं लेकिन उनकी बेटी ईशा एक बार अपने पापा के घर गई जहां वे उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर (prakash kaur) से मिली थी। नीचे पढ़े आखिर क्या हुआ था जब ईशा देओल का सामना हुआ था धर्मेंद्र की पहली पत्नी से...

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2021 9:21 AM IST
19
Esha Deol Birhday: पापा की पहली पत्नी से जब हुआ था Hema Malini की बेटी का सामना तो ऐसा था मंजर

40 साल की ईशा देओल अब दो बेटियों की मां है और फिलहाल वे अपने परिवार के साथ लाइफ में बिजी है। ईशा ने कुछ शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया और इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिल चुका है। 

29

बता दें कि ईशा देओल ने एक बार सनी देओल को फोन किया था और उनके घर भी जा चुकी हैं। इस बात जिक्र राम कमल मुखर्जी की बुक हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में भी किया है। इस बुक के एक चैप्टर में ईशा ने खुद इस बारे में बताया है। 

39

बुक के चैप्टर के हिसाब से ईशा पापा धर्मेंद्र के घर में कदम रखने वाली हेमा मालिनी की फैमिली की इकलौती मेंबर हैं। दरअसल, धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता अजीत सिंह देओल बहुत बीमार थे और बिस्तर पर थे। ईशा अपने चाचा को देखना चाहती थीं।

49

किताब में ईशा के हवाले से लिखा है- मैं चाचा से मिलना चाहती थी और अपनी ओर से रिस्पेक्ट देना चाहती थी। वे मुझे और अहाना को बहुत चाहते थे और हम भी अभय के बेहद क्लोज थे।

59

ईशा देओल ने बताया था- हमारे पास उनके घर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। वे अस्पताल में भी नहीं थे कि हम उनसे वहां मिलकर आ सकते। इसलिए मैंने सनी भैया को फोन किया और उन्होंने सबकुछ फटाफट ऑर्गेनाइज करा दिया।

69

इस दौरान ईशा ने पापा धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से पहली बार मुलाकात की थी। उन्होंने बताया था- मैंने उनके पैर छुए और वे मुझे आशीर्वाद देकर वहां से चली गईं थीं। उन्होंने मुझसे कोई बात नहीं की थी।

79

बता दें कि फिल्मों में आने से पहले ईशा एक एथलीट रही हैं। यही वजह है कि आदित्य चोपड़ा ने उन्हें 2004 में आई अपनी फिल्म धूम में कास्ट किया था। इस फिल्म के लिए ईशा पहली पसंद थीं और वे उनके विश्वास पर खरी उतरीं। पहली बार इस फिल्म में ईशा का अलग रूप भी देखने को मिला था।

89

ईशा भले ही बॉलीवुड में लंबे समय तक टिक नहीं पाईं, लेकिन वो मां हेमा मालिनी के साथ स्टेज परफोर्मेंस देती रहती हैं। मां की तरह ईशा भी एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर हैं। वैसे, धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि ईशा फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें। पर बेटी की जिद के आगे धर्मेंद्र की एक नहीं चली। 

99

बता दें कि ईशा देओल ने ना तुम जानो ना हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, एलओसी कारगिल, युवा. इंसान, धूम, काल, दस, नो एंट्री, शादी नं. वन, कैश, प्यारे मोहन, मैं ऐसा ही हूं, जैसी फिल्मों में काम किया है।  

 

ये भी पढ़े -

Shahrukh Khan Birthday: खूबसूरती में हीरोइन से कम नहीं थी शाहरुख की बहन, पर 1 हादसे ने कर दी ऐसी हालत

Diwali 2021 : दिवाली पर इस बार बॉलीवुड में नहीं होगी कोई ग्रैंड पार्टी, सामने आ रहीं ये 6 वजहें

Shahrukh Khan Birthday: जिसने नौटंकी कहकर ठुकरा दिया था ये ऑफर, उसका बेटा है आज बॉलीवुड का बादशाह

Aishwarya Rai Birthday: बिना मेकअप और ऐसे कपड़े पहन पति-बेटी के साथ बच्चन बहू ने मनाया बर्थडे

Shahrukh Khan Birthday:तो इस बात से इतना खौफ खा गए थे शाहरुख कि नोंच डाला था Aishwarya Rai का हाथ

Shahrukh Khan Birthday: आखिर काजोल से क्यों चिढ़ता है SRK का बेटा, इस वजह से घूर रहा था एक्ट्रेस को

Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख की उस गंदी हरकत से वाकिफ नहीं थी काजोल, अचानक हो गया था कुछ ऐसा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos