बॉलीवुड एक्ट्रेस ने टॉपलेस होकर बालकनी में दिखाया 'प्यार', बेशर्मी की हद देख यूजर ने कहा- आपको शर्म आनी चाहिए

Published : Oct 11, 2021, 04:12 PM ISTUpdated : Oct 11, 2021, 04:26 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद को लाइमलाइट में रखने के लिए हीरो-हीरोइन क्या कुछ नहीं करते हैं। कुछ तो ऐसी हरकतें कर जाते हैं कि अपने आप सुर्खियों में आ जाते हैं। अब ईशा गुप्ता (Esha Gupta) को ही देखिए। उन्होंने कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी टॉपलेस फोटोज शेयर की है। इन फोटोज के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। दरअसल, उन्होंने बालकनी में खड़े होकर टॉपलेस फोटोशूट करवाया है और कहा है आज को प्यार करो और कल को प्यार करो। हालांकि, लोगों को उनके अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। कइयों ने उनको इस हालत में देख जमकर भद्दे कमेंट्स किए। नीचे पढ़े सोशल मीडिया पर लोगों पर किए गए भद्दे कमेंट्स और ईशा गुप्ता से जुड़ी कुछ बातें...

PREV
17
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने टॉपलेस होकर बालकनी में दिखाया 'प्यार', बेशर्मी की हद देख यूजर ने कहा- आपको शर्म आनी चाहिए

सामने आई फोटोज में ईशा गुप्ता ने सिर्फ बैगी पैंट पहन रखी है। वे टॉपलेस और उन्होंने अपने बाल खुले छोड़ रखे है। एक ने कमेंट करते हुए पूछा- आपके पास कपड़े नहीं हैं क्या? एक ने सलाह दी कि कुछ कपड़े तो पहन लो। एक ने पूछा- क्या फोटोज कौन क्लिक कर रहा है। 

27

इसी तरह अन्य लोगों ने भी कमेंट्स किए। एक ने पूछा- मैडम नजारा देक रही हो या दिखा रही हो। एक ने पूछा- टॉप कहा है। एक ने लिखा- शरम आनी चाहिए आपको। इसी तरह कई लोगों ने उनके मजे भी लिए। 

37

वैसे, आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है। इसके पहले भी ईशा गुप्ता कई बार अपनी टॉपलेस फोटोज शेयर कर चुकी है। और हर उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है। 

47

बता दें कि ईशा गुप्ता की तुलना लोग अक्सर हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलीना जॉली से करते हैं। इतना ही नहीं कई लोग तो उन्हें गरीबो की एंजेलीना जॉली कहकर मजाक भी उड़ाते हैं। 

57

ईशा गुप्ता ने हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलीना से अपनी तुलना पर कहा था- सच कहूं तो मैंने ऐसा कुछ भी नहीं देखा है और न ही मैं ऐसा सोचती हूं। मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपनी मां की तरह दिखती हूं।

67

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैं बॉलीवुड में आई थी उस वक्त बॉलीवुड के कुछ स्टार्स जिनके साथ मैंने अभी तक काम भी नहीं किया है, उन्होंने मेरे रंग का मजाक उड़ाया था। ईशा ने राज 3डी, रुस्तम, बादशाहो, कमांडो 2 के अलावा कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।

77

2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर चुकीं ईशा गुप्ता ने भट्ट कैम्प की फिल्म 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। ईशा को इंडिया की एंजेलीना जॉली भी कहा जाता है। इन्हें ये उपाधि महेश भट्ट ने दी थी। 

 

ये भी पढ़ें:
करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत

बिखरे बाल और ऐश्वर्या राय के चेहरे पर दिखी उदासी तो इस हालत में नजर आई बेटी आराध्या, इन्हें भी देखा गया

पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक

सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत

ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज

बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल

Recommended Stories