शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की गिनती बॉलीवुड की A-लिस्टर एक्ट्रेसेस में होती है। उन्होंने 2010 में 'तीन पत्ती' से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि, पहचान उन्हें करियर शुरू होने के करीब तीन साल बाद 'आशिकी 2' से मिली, जो ब्लॉकबस्टर रही। श्रद्धा ने इसके बाद 'हैदर', 'एक विलेन', 'ABCD 2' और 'बागी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया।