किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं इन विलेन्स की खूबसूरत बेटियां, जानें कौन करती है क्या

Published : Jun 19, 2020, 07:24 PM ISTUpdated : Jun 21, 2020, 12:22 PM IST

मुंबई। मदर्स डे की तरह ही फादर्स डे भी बॉलीवुड में हर साल खूब सेलिब्रेट किया जाता है। हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 21 जून को है। बॉलीवुड में ऐसी कई बाप-बेटी की जोड़ियां हैं, जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं। मसलन बॉलीवुड में विलेन्स का किरदार निभा चुके एक्टर्स की बेटियां कौन हैं और वो किस फील्ड में एक्टिव हैं, इस बात की जानकारी लोगों को कम ही है। फादर्स डे के मौके पर हम बता रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर विलेन्स और उनकी खूबसूरत बेटियों के बारे में।

PREV
117
किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं इन विलेन्स की खूबसूरत बेटियां, जानें कौन करती है क्या

इस पैकेज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड के 16 खूंखार विलेन्स और उनकी खूबसूरत बेटियों के बारे में। जानें क्या करती हैं इन विलेन्स की बेटियां।

217

फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में मौगेम्बो के किरदार से फेमस हुए अमरीश पुरी की एक बेटी नम्रता और बेटा राजीव पुरी हैं। नम्रता फिल्मी चकाचौंध से दूर रहीं और उन्होंने ग्रैजुएशन के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री ली। सॉफ्टवेयर इंजीनियर होने के साथ ही नम्रता कॉस्ट्यूम डिजायनर भी हैं। नम्रता ने शिरीष बागवे से शादी की और उनकी एक बेटी भी है।

317

शोले फिल्म में सांभा का किरदार निभाने वाले मैकमोहन की दो बेटियां हैं मंजरी और विनती। मंजरी जहां राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। वहीं विनती राइटर, प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर हैं। 

417

कुलभूषण खरबंदा फिल्म 'शान' में शाकाल के रोल से मशहूर हुए थे। कुलभूषण की बेटी श्रुति ज्वैलरी डिजाइनर हैं। श्रुति सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं।

517

रंजीत ने 200 से अधिक फिल्मों में विलेन का काम  किया। उनकी बेटी दिव्यांका फैशन और ज्वैलरी डिजाइनर है। 

617

कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके डैनी की एक बेटी और एक बेटा है। उनकी बेटी का नाम पेमा डेंग्जोंगपा है। पेमा ने एनिमेशन में बीए ऑनर्स की डिग्री ली है। इसके अलावा वो लंदन कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन से भी पढ़ाई कर चुकी हैं।

717

प्राण ने कई फिल्मों में अपने निगेटिव रोल से लोगों के दिलों पर राज किया। प्राण की बेटी पिंकी है। पिंकी की शादी इंडस्ट्रियलिस्ट विवेक भल्ला से हुई है। 

817

अमजद खान की बेटी अहलम नाटक पर बेस्ड फिल्म 'मिस सुंदरी' में लीड रोल प्ले कर चुकी हैं। वे काफी समय से रंगमंच से भी जुड़ी हुई हैं। अहलम शादीशुदा हैं उन्होंने 2011 में जफर कराचीवाला से शादी कर ली थी।

917

पुनीत इस्सर की बेटी का नाम निवृत्ति इस्सर है। निवृत्ति आर्किटेक्ट हैं और उनकी शादी एक कमर्शियल पायलट से हुई है। 

1017

किरण कुमार की बेटी सृष्टि एक फैशन स्टाइलिस्ट और फैशन कंसल्टेंट हैं। 

1117

प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं रकिता, पुनीता और प्रेरणा। उनकी बड़ी बेटी की शादी स्क्रीन राइटर राहुल नंदा से हुई। पुनीता की शादी विकास भल्ला से हुई और छोटी बेटी प्रेरणा की शादी शरमन जोशी से हुई है। 

1217

सुरेश ओबेरॉय की बेटी का नाम मेघना ओबेरॉय है। मेघना की शादी बिजनेसमैन अमित वर्मा से हुई है और वो हाउसवाइफ हैं। 

1317

ओम शिवपुरी की बेटी रितु बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं। रितु आंखें, हम सब चोर हैं, आर या पार जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

1417

राज और नादिरा की बेटी जूही बब्बर हैं। जूही की शादी एक्टर अनूप सोनी से हुई है। अनूप सोनी को क्राइम पेट्रोल के लिए जाना जाता है।

1517

मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड डेब्यू किया है। 

1617

नसीरुद्दीन शाह की बेटी का नाम हिबा है। हिबा एनएसडी से ग्रैजुएट हैं और थिएटर में एक्टिव हैं। 

1717

शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की गिनती बॉलीवुड की A-लिस्टर एक्ट्रेसेस में होती है। उन्होंने 2010 में 'तीन पत्ती' से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि, पहचान उन्हें करियर शुरू होने के करीब तीन साल बाद 'आशिकी 2' से मिली, जो ब्लॉकबस्टर रही। श्रद्धा ने इसके बाद 'हैदर', 'एक विलेन', 'ABCD 2' और 'बागी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories