जिसकी वजह से स्टार बने सलमान खान वो अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत से जंग, इलाज कराने तक नहीं है पैसे

मुंबई. 'मेहंदी' और 'फरेब' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर फराज खान (faraaz khan) बेंगलुरु के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। गुजरे जमाने के एक्टर यूसुफ खान के बेटे फराज को ब्रेन इन्फेक्शन और निमोनिया डायग्नोस हुआ है। एक्ट्रेस पूजा भट्ट (pooja bhatt) ने ट्वीट करके फैन्स से उनकी मदद करने की मांग की है ताकि इलाज के लिए फंड इकट्ठा हो सकें। पूजा ने ट्वीट कर लिखा- प्लीज जितना हो सके शेयर कीजिए और कॉन्ट्रीब्यूट कीजिए। मैं भी कर रही हूं। बहुत आभारी रहूंगी अगर आप में से भी कोई कर सके तो। उन्हें इलाज के लिए करीब 25 लाख रुपए की जरूरत है। बता दें कि कुछ लोग मदद के लिए आए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2020 5:10 PM / Updated: Oct 17 2020, 10:18 AM IST
18
जिसकी वजह से स्टार बने सलमान खान वो अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत से जंग, इलाज कराने तक नहीं है पैसे

फंड इकट्ठा करने का काम फराज के परिवार द्वारा शुरू किया गया है, जिसमें लिखा है- फराज तकरीबन एक साल से सीने में कफ और संक्रमण से लड़ रहा है। हाल ही में जब हालत ज्यादा बिगड़ गई तो पैनडेमिक के दौरान उसने एक डॉक्टर से वीडियो कॉल पर कंसल्ट किया। उसकी हालत देखकर डॉक्टर ने उसे भर्ती हो जाने के लिए कहा।
 

28

बता दें कि अभी तक इस कैंपेन के जरिए तकरीबन 1 लाख 8 हजार रुपए इकट्ठा किए जा चुके हैं लेकिन अभी भी उनको इलाज के लिए काफी ज्यादा रुपयों की जरूरत है।

38

आपको बता दें कि फराज ही वो शख्स है जिसकी वजह से सलमान खान (salman khan) रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे। दरअसल, सलमान से पहले फिल्म मैंने प्यार किया फराज को ऑफर हुई थी। 
 

48

सूरज बड़जात्या ने फिल्म में 'प्रेम' के किरदार के लिए कई लोगों का ऑडिशन लिया था। इसमें विन्दू दारा सिंह, दीपक तिजोरी, पियूष मिश्रा और फराज खान जैसे स्टार भी शामिल थे। आखिरकार, बड़जात्या ने फिल्म में 'प्रेम' के रोल के लिए फराज खान को फाइनल किया था।

58

फराज ने फिल्म साइन भी कर दी थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले वे बीमार पड़ गए। इस हालात में नहीं थे कि शूटिंग कर सके। फराज के बीमार होने और फिल्म की शूटिंग न होने के कारण सूरज बड़जात्या अपसेट हो गए। 

68

तभी किसी ने उन्हें सलीम खान के बेटे सलमान खान का नाम बताया, जो उस वक्त फिल्मों में काम की तलाश कर रहे थे। उन्होंने सलमान से मुलाकात की और प्रेम के रोल के लिए उनका ऑडिशन लिया। बता दें कि सलमान के साथ मोहनीश बहल ने भी इस फिल्म के ऑडिशन दिया था। आखिरकार, बड़जात्या ने दोनों को फाइनल कर दिया। और ऐसे सलमान खान को ब्रेक मिला था।

78

फराज खान गुजरे जमाने के कैरेक्टर आर्टिस्ट यूसुफ खान ('अमर अकबर एंथोनी' फेम जेबिसको) के बेटे हैं। उन्होंने रानी मुखर्जी स्टारर 'मेहंदी' (1998) में लीड रोल किया था। इसके अलावा उन्होंने 'फरेब' (1996), 'पृथ्वी' (1997) और 'दिल ने फिर याद किया' (2001) जैसी फिल्मों में काम किया है।

88

मेहंदी फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ काम किया था। यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी, पर फराज का करियर बहुत लंबे समय तक नहीं चल पाया और वह गुमनाम होकर रह गए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos