फरदीन खान का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा है। उन्होंने 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'जंगल' (2000), 'प्यार तूने क्या किया' (2000), 'हम हो गए आपके' (2001), 'खुशी' (2002), 'देव' (2004), 'प्यारे मोहन' (2005), 'लाइफ पार्टनर' (2009) सहित कई फिल्मों में काम किया है। फरदीन की भी कोई फिल्म हिट नहीं हो पाई।