सैफ अली खान 4 बच्चों के पिता है और वो चारों का बराबरी से ख्याल रखते है। बता दें कि उनके तीन बेटे इब्राहम अली खान, तैमूर अली खान और जेह अली खान है। वहीं, उनकी बेटी है सारा अली खान, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। सैफ और उनके बच्चों के बीच की बॉन्डिंग कई बार देखी जा चुकी है।