Father's Day : बेटी संग अभिषेक बच्चन की है खास बॉन्डिंग, लाडली का इस तरह ख्याल रखते हैं अक्षय कुमार

एंटरटेनमेंट डेस्क. फादर्स डे ( Father's Day 2022) हर साल की तरह साल भी जून के तीसरे रविवार यानी 19 जून को मनाया जाएगा। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स इस मौके पर अपने बच्चों को खास मैसेज-गिफ्ट देते और उनके साथ अपनी बॉन्डिंग शेयर करते है। वैसे, सेलेब्स की बात करें तो कईयों के बच्चे ऐसे भी है जो लाइमलाइट में हमेशा बने रहते है लेकिन कुछ ऐसे भी है जो पब्लिकली आना पसंद नहीं करते है। आपको बता दें कि जहां अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) अक्सर लाइमलाइट में बनी रहीत है तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की लाडली नितारा (Nitara) को कैमरा फेस करना ज्यादा पसंद नहीं है। नीचे देखें फादर्स डे 2022 के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स और उनके बच्चों के बीच की क्यूट बॉन्डिंग... 

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2022 12:49 PM IST
18
Father's Day : बेटी संग अभिषेक बच्चन की है खास बॉन्डिंग, लाडली का इस तरह ख्याल रखते हैं अक्षय कुमार

आराध्या बच्चन भले स्टार किड है लेकिन अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय अपनी बेटी की परवरिश नॉर्मल बच्चों की तरह करते है। और इस बात का जिक्र अभिषेक कुछ इंटरव्यू में कर चुके है। बाप-बेटी के बीच बॉन्डिंग भी कई बार देखने मिलती है। वहीं, अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा का खास ध्यान रखते है। वे चाहे कितने ही बिजी क्यों न हो लेकिन बेटी के साथ वक्त बिताना या फिर उसे शॉपिंग पर ले जाना नहीं भूलते। 

28

सैफ अली खान 4 बच्चों के पिता है और वो चारों का बराबरी से ख्याल रखते है। बता दें कि उनके तीन बेटे इब्राहम अली खान, तैमूर अली खान और जेह अली खान है। वहीं, उनकी बेटी है सारा अली खान, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। सैफ और उनके बच्चों के बीच की बॉन्डिंग कई बार देखी जा चुकी है। 

38

शाहरुख खान अपने बच्चों के काफी करीब है। दोनों बेटे आर्यन खान और अबराम खान के अलावा बेटी सुहाना खान के साथ उनकी खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है। वे अपनी बेटी को लेकर काफी पजेसिव है। सुहाना अपने भाईयों के मुकाबले ज्यादा लाइमलाइट में रहती है। वे जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है।

48

बात अजय देवगन की करें तो उनकी अपनी बेटी न्यासा देवगन के साथ खास बॉन्डिंग है। न्यासा भी अपने पापा के काफी करीब है और हर बात उनसे शेयर करती है। अजय भी मौका मिलने पर अपनी बेटी की तारीफ करना नहीं भूलते। वहीं, उनका एक बेटा है युग, उसके साथ भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग है।

58

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हुए अरसा बीत चुका है, लेकिन अपने बेटों की खुशी की खातिर दोनों ही हमेशा खड़े रहते है। ऋतिक अपने बेटों के साथ लंच-डिनर पर तो स्पॉट होती है साथ ही वे वेकेशन मनाने विदेश भी जाते है। 

68

आमिर खान के तीन बच्चें हैं और तीनों के साथ ही उनकी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है। दोनों पत्नियों से तलाक होने के बाद भी आमिर अपने बच्चों का खास ध्यान रखते है। उनकी बेटी आयरा खान लाइमलाइट में रहती है हालांकि, बेटे कभी कभार ही नजर आते है।

78

कुणाल खेमू अपनी क्यूट बेटी इनाया नौमी के साथ अक्सर मस्ती करते और टाइम स्पेंड करते नजर आते है। बाप-बेटी की कई सारी फोटो सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। 

88

शाहिद कपूर अपने दोनों बच्चे यानी मिशा और जैन के साथ अक्सर टाइम स्पेंड करते नजर आते है। इतना ही नहीं वे शूटिंग से ब्रेक लेकर बच्चों के साथ वेकेशन भी खूब एन्जॉय करते है। शाहिद को कई बार बेटे के साथ मस्ती करते भी देखा गया है।

 

ये भी पढ़ें
बोल्ड दिखने के चक्कर में निया शर्मा ने खोले पैंट के बटन तो लगी क्लास, लोग बोले- वाहियात फैशन सेंस 

रियल लाइफ में बेहद हॉट है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, कभी एक वजह से झमेले में पड़ गई थी शादी, PHOTOS

21 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, PHOTOS में देखें पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट है आर्यमन

21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा,  गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos