'रिश्ते में तो सिर्फ मेरे लगते है' बिग बी को बेटी ने ऐसे किया विश, जानें इन सेलेब्स ने कैसे मनाया फादर्स डे

एंटरटेनमेंट डेस्क. फादर्स डे (Father'S Day 2022) आज यानी 19 जून को देशभर में मनाया जा रहा है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस दिन को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे है। वहीं, बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपने-अपने पापा को अनोखे अंदाज में विश किया। ज्यादातर ने पापा के साथ वाली अपनी क्यूट और प्यारी सी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की और उनको एक खास मैसेज के साथ विश किया। इस दिन सबसे ज्यादा चर्चा में है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Nanda)। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर पापा के साथ वाली एक फोटो शेयर और लिखा- रिशते में तो सिर्फ मेरे लगते है.. #fathersday #girldad. श्वेता द्वारा शेयर फोटो में बिग बी बेटी के कंधे पर सिर रख मुस्कराते नजर आ रहे है। वहीं, श्वेता सेल्फी क्लिक करती दिख रही है। उनकी फोटोज पर कई सेलेब्स के साथ फैन्स भी कमेंट कर रहे है। श्वेता के अलावा कई स्टार्स ने अपने सुपर-डुपर पापा को फादर्स डे के मौके पर विश किया, नीचे देखें उन्हीं सेलेब्स की कुछ क्यूट फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 10:14 AM IST / Updated: Jun 19 2022, 03:45 PM IST
18
'रिश्ते में तो सिर्फ मेरे लगते है' बिग बी को बेटी ने ऐसे किया विश, जानें इन सेलेब्स ने कैसे मनाया फादर्स डे

बेटी श्वेता बच्चन द्वारा शेयर फोटो पर अमिताभ बच्चन ने कमेंट करते हुए लिखा- लव यू मामा, इसके साथ ही उन्होंने दिल और गुलाब के फूलों वाला इमोजी भी शेयर किया है। एक ने श्वेता की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- जिसके पापा लंबे उसका भी बड़ा नाम है। एक ने लिखा- बेटियां ही पिता के चेहरे पर सबसे ज्यादा मुस्कान लेकर आती है। वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी बिग बी के साथ फोटो शेयर कर लिखा- Main man!!! हैप्पी फादर्स डे पा, लव यू।

28

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर पापा सैफ अली खान के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो में उनका भाई इब्राहिम अली खान भी नजर आ रहा है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी फादर्स डे अब्बा जान। 

38

अजय देवगन ने बेटे युग के साथ एक फोटो शेयर की ही, जिसमें युग कैमरे में देख रहा है और अजय लाडले को बढ़े ही गौर से देख रहे है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- इस तरह के पल मुझे उन दिनों में ले जाते हैं जब पापा कैमरे के पीछे होते थे क्योंकि मैं उत्सुकता से पलों में झांकता था। फिल्म बनाने के लिए उनके प्यार को जितना हो सके यूज करने की कोशिश कर रहा हूं। अजय ने ट्विट पर भी एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उसके ससुर सोमू मुखर्जी और पत्नी काजोल नजर आ रहे है। उन्होंने लिखा- शोमूजी (मुखर्जी) को हैप्पी फादर्स डे।
मैं आज आपकी बर्थ एनिवर्सरी को एक विशेष विचार और प्रार्थना के साथ मना रहा हूं। आपकी उपस्थिति हर दिन याद आती है। 

48

सोनम कपूर ने पापा अनिल कपूर को फादर्स डे पर विश करते हुए बचपन की क्यूट फोटोज शेयर की है। इस फोटो में उनकी छोटी बहन रिया भी नजर आ रही है। फोटोज शेयर कर सोनम ने लिखा- दुनिया के सबसे बेस्ट डैड, लव यू  @anilskapoor आपसे कोई तुलतान नहीं कर सकता। 

58

बॉबी देओल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पापा धर्मेंद्र के साथ वाली अपनी कई सारी फोटोज शेयर की है। उन्होंने लिखा- मेरा सबसे बड़ा रोल मॉडल ... एक आदमी जिस पर मैं हमेशा भरोसा कर सकता हूं! हैप्पी फादर्स डे। 

68

करीना कपूर कुछ घंटों पहले पापा रणधीर कपूर के साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें फादर्स डे विश किया। सामने आई फोटो में जहां रणधीर सूट-बूट में नजर आ रहे है वहीं करीना काली साड़ी पहने मुस्कराती नजर आ रही है। उन्होंने विश करते लिखा- पापा, #FathersDay.

78

सोनू सूद ने अपने पापा का याद कर इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- मेरे हीरो, मेरी प्रेरणा.. हैप्पी फादर्स डे पापा।

88

दीया मिर्चा ने अपनी बेटी और बेटे के फोटो पति  वैभव रेखी के साथ शेयर की। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- सबसे बेस्ट पापा को हैप्पी फादर्स डे। 

 

ये भी पढ़ें
6 महीने, 10 स्टार्स और 11 फिल्में, बॉक्सऑफिस पर होगा जबरदस्त क्लैश, सबसे पहले इन 2 के बीच होगी टक्कर

वो बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह

नए-नए पापा बने इन स्टार्स के लिए खास दिन, प्रियंका चोपड़ा के पति से TV के राम तक का फर्स्ट Father's Day

Father's Day 2022 : कोई 50 तो कोई 80 साल, मिलिए बॉलीवुड के उन फादर्स से, जो इस उम्र में भी है स्टाइलिश

इस राजघराने से ताल्लुक रखता है शिल्पा शेट्टी की फिल्म का वो 'निकम्मा', मां कर चुकी सलमान खान संग डेब्यू

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos