Father's day 2022: पापा संग क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं साउथ के ये 6 सुपरस्टार, देखें बाप-बेटे की हिट जोड़ी

Father's day 2022: पिता के सम्मान में दुनियाभर में जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। फादर्स डे मनाने का उद्देश्य पिता के त्याग और समर्पण को सम्मानित करना है। वैसे, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बाप-बेटे की ऐसी कई जोड़ियां हैं, जो फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनके आपस में क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं। फादर्स डे के मौके पर हम बता रहे हैं बाप-बेटे की ऐसी ही 6 जोड़ियों के बारे में।   

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 2:54 PM IST / Updated: Jun 19 2022, 10:50 AM IST
16
Father's day 2022: पापा संग क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं साउथ के ये 6 सुपरस्टार, देखें बाप-बेटे की हिट जोड़ी

नागार्जुना 
बेटा- नागा चैतन्य और अखिल

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन तेलुगू सिनेमा में बड़ा नाम हैं। नागार्जुन ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी वेंकटेश दग्गुबती की बहन लक्ष्मी दग्गुबती से हुई थी। लक्ष्मी से उन्हें एक बेटा है, जिसका नाम नागा चैतन्य है। इसके अलावा नागार्जुन ने दूसरी शादी एक्ट्रेस अमाला अक्किनेनी से की, जिनसे उन्हें एक बेटा अखिल है। नागार्जुन के दोनों बेटे पापा की तरह ही फिल्मों में एक्टिव हैं।

26

चिरंजीवी 
बेटा - रामचरण तेजा

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे का नाम रामचरण तेजा है। रामचरण तेजा को उनकी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR के लिए जाना जाता है। रामचरण तेजा बॉलीवुड मूवी जंजीर में भी काम कर चुके हैं। चिरंजीवी और रामचरण तेजा दोनों ही साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी है। तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं। चिरंजीवी अब पॉलिटिक्स में भी आ चुके हैं। 2008 में उन्होंने प्रजा राज्यम पार्टी बनाई थी।  

36

मोहनलाल 
बेटा - प्रणव मोहनलाल

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल को भला कौन नहीं जानता। उनकी फिल्म जनता गैराज सुपरहिट साबित हुई थी। 62 साल के मोहनलाल के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम प्रणव मोहनलाल, जबकि बेटी का विस्मया है। प्रणव मोहनलाल ने बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्मों में करियर शुरु किया था। 2002 में आई फिल्म ओनामन में वो चाइल्ड रोल में नजर आए थे। हाल ही में प्रणव की फिल्म आधी रिलीज हुई है। इसके बाद 2018 में वो फिल्म आधी में दिखे। प्रणव मोहनलाल मरक्कर और हृदयम् में भी नजर आ चुके हैं। 

46

नंदमुरी हरिकृष्णा 
बेटा - जूनियर NTR 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर एनटीआर को भला कौन नहीं जानता। हाल ही में उनकी फिल्म RRR ने धूम मचा दी। जूनियर एनटीआर मशहूर एक्टर नंदमूरी हरिकृष्णा के बेटे हैं। नंदमूरी हरिकृष्णा भी 60 के दशक के मशहूर एक्टर रहे हैं। इसके अलावा वो पॉलिटिक्स में भी एक्टिव रहे। अगस्त, 2018 में एक एक्सीडेंट में उनका निधन हो गया। 

56

ममूटी 
बेटा-दुलकीर सलमान

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी को उनके कार कलेक्शन के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके गैराज में 369 कारें हैं। ममूटी के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम सुरुमी है, जबकि बेटा दुलकीर सलमान साउथ का सुपरस्टार है। ममूटी और दुलकीर सलमान कई मलयाली फिल्मों में काम कर चुके हैं। दुलकीर सलमान बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने द जोया फैक्टर और कारवां जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। 

66

सत्यराज उर्फ कटप्पा
बेटा- सीबी सत्यराज

पॉपुलर फिल्म बाहुबली में कटप्पा का रोल करने वाले एक्टर सत्यराज को लोग उनके असली नाम से कम और फिल्मी नाम से ज्यादा जानते हैं। सत्यराज के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम दिव्या, जबकि बेटे का सीबी सत्यराज है। सत्यराज की तरह ही उनका बेटा भी साउथ फिल्मों का एक्टर है। वहीं सत्यराज ने बाहुबली से पहले रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्प्रेस में दीपिका पादुकोण के पिता का रोल निभाया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos